Site icon yashbharat.com

पूर्व सेनिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एम. जी एम हास्पिटल मे संपन्न

       

पूर्व सेनिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एम. जी एम हास्पिटल मे संपन्

कटनी -आज कचहरी चौक स्थित एम जी एम हॉस्पिटल मे भुत पूर्व सेनिको क़े लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे शहीद प्रदीप पटेल के पिता बैशाखु पटेल हरदुआ, शहीद आशाराम रजक पत्नी वीर नारी उना बाई परसवारा, शहीद परमानन्द पटेल वीर नारी मुन्नी बाई कटनी का सम्मान किया गयाl

कटनी जिला के भूतपूर्व सैनिक सेवा संगठन के बैनर तले अध्यक्ष परमानंद चतुर्वेदी के द्वारा आज 10 बजे से से 3 बजे दिन तक, स्थान एम.जी.एम. हास्पिटल प्ले ग्रांउड के सामने कटनी में मुख्य प्रबंधक डा. पंकज गुप्ता (एम.एस.), डायरेक्टर डा मानसी गुप्ता, डा रवि कुमार, डा दिनकर कुमार के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षन किया गया , जिसमें समस्त पूर्व सीनिक एवं उनके परिवार एवं वीर नारियों, एवं सुरेश जायसवाल, ए पी त्रिपाठी, रामाधार त्रिपाठी.गजेंद्र पटेल संतोष दुबे, अजय पटेल, कलावती गुप्ता, सविता पटेल, सुभद्रा देवी, नीलमणि शर्मा, हरिश्चंद्र सूरी, विजय साहू के अलावा कार्यक्रम में लगभग 200 भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियों की उपस्थित रहीं शिविर मे डॉ पंकज गुप्ता डॉ मानसी गुप्ता डॉ रवि गुप्ता डॉ दिनकर प्रकाश डॉ प्रगति विजु संजय तिवारी ने अपनी सेवाएं दीl

Exit mobile version