Latestमध्यप्रदेश
Accident ईद मनाने जा रहे सड़क हादसे में एक ही बाइक पर सवार चार युवकों की मौत
ईद मनाने जा रहे सड़क हादसे में एक ही बाइक पर सवार चार युवकों की मौत

Accident मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। घटना NH पर चौड़ियार के पास की बताई जा रही है। वहीं हादसे के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 मृतकों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरु की।
चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौड़ियार के पास हुई। बताया गया कि,चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे और वे ईद का त्योहार मनाने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। यह हादसा गुढ़ थाना क्षेत्र में हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही चारों युवकों की मौत हो गई।