कोई किसी पार्टी से बंधा नही है, जो जहा जाना चाहे जा सकता है। उक्त उद्गार इमली खेड़ा हवाई पट्टी पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ में व्यक्त किये। कमलनाथ से पूछा गया था कि प्रमोद कृष्णन के भाजपा में जाने की संभावना है। इस पर कमल नाथ ने कहा कि कोई भी नेता किसी पार्टी से बंधा हुआ नहीं है। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जब कमल नाथ से पूछा गया कि छिंदवाड़ा लोकसभा से कौन चुनाव लड़ेगा तो कमल नाथ ने कहा कि यह सब पार्टी को तय करना है पार्टी जिसे चाहेगी उसे चुनाव मैदान पर उतारेगी।
स्किल डेवपलमेंट सेंटर सीआइआइ एवं एटीडीसी के बाद शिकारपुर आगमन
कार द्वारा ईमलीखेड़ा स्थित स्किल डेवपलमेंट सेंटर सीआइआइ एवं एटीडीसी का निरीक्षण करेंगे तत्पश्चात नेताद्वय का शिकारपुर आगमन होगा। आगमन उपरांत पूर्व सीएम कमल नाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में उपस्थित होंगे, जबकि सांसद नकुल नाथ का दोपहर 1.15 बजे ग्राम नंदेवानी (सौंसर) एवं दोपहर 2.15 बजे ब्लॉक नांदनवाड़ी (पांढुर्ना) में आगमन होगा, जहां वे आयोजित आदिवासी सम्मेलन में उपस्थित होंगे। दोपहर 3.45 बजे शिकारपुर आगमन पश्चात सांसद नाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
4 फरवरी को अशोक लिलैंड ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में करेंगे शिरकत
4 फरवरी को पूर्व सीएम कमल नाथ एवं सांसद नकुल नाथ का प्रात: 10 बजे लिंगा स्थित अशोक लिलैंड ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में आगमन होगा। प्रात: 11.50 बजे नेताद्वय का पुन: शिकारपुर आगमन होगा, यहां से वे सलैया के लिये प्रस्थान कर दोपहर 12.10 बजे सलैया पहुंचकर फैक्ट्री के उदघाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उपरांत शिकारपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। प्रात: 11.40 बजे शिकारपुर आगमन उपरांत कमल नाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।
सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के खिलाड़ियों से भेंट करेंगे
सांसद नकुल नाथ अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दोपहर 12.30 बजे रानी की कोठी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के खिलाड़ियों से भेंट करेंगे। दोपहर 2.30 बजे चांद ब्लॉक के ग्राम हलाल कला बड़ी में आगमन होगा जहां वे आयोजित आदिवासी सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। दोपहर 3.30 बजे चौरई ब्लॉक के सिरेगांव में आयोजित मानस सम्मेलन में उपस्थित होने के पश्चात अपरान्ह 4 बजे सांसद नकुल नाथ का शिकारपुर आगमन होगा। आगमन पश्चात वे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।