Site icon Yashbharat.com

योग को घर घर पहुँचाने हेतु संकल्पित हो रहे अनुयायी

       

योग को घर घर पहुँचाने हेतु संकल्पित हो रहे अनुयाय

कटनी /गत दिवस पतंजलि योगपीठ हरिद्वार समिति से जुड़े अनुयायीयों की मासिक बैठक स्थानीय पुरैनी स्थित हरियाणा निवासी रामपल सोनी क़े निज निवास में सम्पन्न हुईं. जिसमें जिले क़े समस्त योग शिक्षक और बाबा रामदेव क़े समर्थक उपस्थित होकर योग और प्राणायाम को हर व्यक्ति क़े दिनचर्या में शामिल करने की कटिबद्धता को दर्शाये. करो योग रहो निरोगकी मूल भावना को केंद्रित कर योग क़े प्रचार प्रसार में लगे योग शिक्षकों की बैठक में मुख्य अतिथि क़े रूप में जिला चिकत्सालय क़े सी. एम.ओ.राजेश कुमार अट्ठया उपस्थित रहे. विशिष्ट अतिथि क़े रूप में प्रांतीय बिकलांग बल क़े संरक्षक कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किये कि योग को गांव गांव की हर दहलीज तक पहुँचाने क़े लिये उन्हें हर जगह जाकर नुककड़ नाटक सहित अन्य आधुनिकतम प्रचार प्रसार क़े साधनों द्वारा प्रचारित कर क़े स्वामी जी क़े द्वारा लोगों को असमय बीमारीयों से बचाने और उनसे छुटकारा दिलाने हेतु युद्ध स्तर पर चलाये जा रहे अभियान में क्रांति लाना है.घर घर पैदा हो रहीं असाध्य बीमारियों को खबरदार करने में योग और आयुर्वेद की महत्वपूर्ण भूमिका पर उपस्थित जनों नें अपना अपना मत रखते हुए, इस कार्य में तेजी लाने हेतु सभी को अलग अलग विकासखंडो में योग की अलख जगाने की अलग अलग समाज सेवकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी.बैठक का संचालन आर. पी.शर्मा तथा आभार प्रदर्शन एडवोकेट दिनेश जैन द्वारा किया गया.इस अवसर पर समिति क़े सदस्यों सहित जिले की मातृ शक्तियों की भी बढ़ चढ़कर उपस्थिति देखने को मिली.अंत में सभी ने स्वरूचि भोजन का लुफ्त आयोजक रामपल सोनी द्वारा रखे गये कार्यक्रम क़े दौरान उठाये.

Exit mobile version