Breaking
12 Mar 2025, Wed

Fire broke out in a nut-bolt factory: सीहोर में नट-बोल्ट की फैक्ट्री में लगी भीषण आग के बाद हुए धमाके, बुझाने की कोशिश में लगी फायर ब्रिगेड

Fire broke out in a nut-bolt factory: सीहोर में नट-बोल्ट की फैक्ट्री में लगी भीषण आग के बाद हुए धमाके, बुझाने की कोशिश में लगी फायर ब्रिगेड
...

Fire broke out in a nut-bolt factory: सीहोर में नट-बोल्ट की फैक्ट्री में लगी भीषण आग के बाद हुए धमाके, बुझाने की कोशिश में लगी फायर ब्रिगेड, इंदौर-भोपाल रोड स्थित नट-बोल्ट की फैक्ट्री दीपक फास्टनर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग तेजी से फैली और दूर-दूर तक धुएं का गुबार दिखाई देने लगा। इंदौर-भोपाल रोड पर फेक्ट्री के दोनों तरफ 10 से 12 किमी दूर से काला घना धुआं दिखाई दे रहा था।

साथ ही ऑइल के ड्रमों में आग लगने से ब्लास्ट की आवाज सुनाई दे रही थी। फैक्ट्री के चारों तरफ खेतों में फसल पक कर खड़ी है। जिससे आग फैलने का डर बना हुआ है। खोखरी के समीप अंब्रेको फेक्ट्री में शनिवार की दोपहर भीषण आग लग गई।

आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही है। इस दौरान ब्लास्ट होने की जानकारी भी मिली है। सूचना मिलते ही सीहोर से तीन दमकल मौके पर रवाना की गई हैं। वहीं कोठरी, आष्टा व इछावर से भी दमकलों को रवाना किया जा रहा है।

भोपाल-इंदौर हाइवे स्थित ग्राम खोखरी स्थित दीपक फास्टनर अंब्रेको कंपनी में नट बोल्ट का निर्माण किया जाता है। बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर लगभग 1 बजे फैक्ट्री में अचानक आग लग गई।

आग तेजी से फैल गई और उसकी लपटें विकराल रूप लेने लगीं। आग की लपटों और काले धुएं का गुबार देख कर्मचारी अपनी जान बचाने बाहर भागे। सूचना मिलने पर दमकलों को रवाना किया गया।

 
इसे भी पढ़ें-  नेहरू युवा केंद्र कटनी द्वारा विश्व सामाजिक न्याय दिवस और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम