एमपी नगर थाने में बुधवार को भीख देने व लेने वाले के खिलाफ पहली एफआइआर दर्ज की गई है। यह एफआइआर समाजसेवी मोहन सोनी की शिकायत पर हुई है। उन्होंने भिक्षावृत्ति की वीडियोग्राफी की व इसे अधिकारियों के साथ थाने पहुंचकर बताया।
एमपी नगर थाने में बुधवार को भीख देने व लेने वाले के खिलाफ पहली एफआइआर दर्ज की गई है। यह एफआइआर समाजसेवी मोहन सोनी की शिकायत पर हुई है। उन्होंने भिक्षावृत्ति की वीडियोग्राफी की व इसे अधिकारियों के साथ थाने पहुंचकर बताया।
भिक्षावृत्ति के प्रतिबंधित संबंधी कलेक्टर के आदेश का पालन करते हुए कार्रवाई करने के लिए नियुक्त किया गया है। इससे मैं बुधवार दोपहर सवा तीन बजे टीम के साथ बोर्ड ऑफिस चौराहे पहुंचा, जहां देखा कि एक ट्रक चालक द्वारा भिक्षुक को भिक्षा दी जा रही थी।
जिसकी टीम के द्वारा वीडियोग्राफी की गई और फिर जैसे ही दोनों को पकड़ने का प्रयास किया तो वह भाग निकले। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रक चालक व भिक्षुक पर प्रकरण दर्ज किया है।
भिक्षुकों को पकड़ने मैदान में उतरीं टीमें संस्थाएं दर्ज करवाएंगी एफआईआर
भोपाल शहर में भिक्षावृत्ति को पूरी तरह से खत्म करने के लिए बुधवार को टीमें मैदान में उतरीं। टीमों के सदस्यों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भिक्षुकों से पूछताछ की और उनसे आश्रय स्थल जाने के लिए कहा। हालांकि अधिकांश भिक्षुकों ने आश्रय स्थल जाने से मना कर दिया।
वहीं अब भीख देने और लेने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की जिम्मेदारी संस्थाओं को सौंपी गई है। खासतौर से एयरपोर्ट से रोशनपुरा चौराहा तक भिक्षुकों की पहचान करने के लिए टीमों का गठन किया गया है।