Fatafat Loans फ़टाफ़ट लोन के चक्कर मे युवक ऐसे फंसा, पैसा तो नहीं मिला हजारों की चपत जरूर लग गई
Fatafat Loans फ़टाफ़ट लोन के चक्कर मे युवक ऐसे फंसा, पैसा तो नहीं मिला हजारों की चपत जरूर लग गई

इंदौर। Fatafat Loans फ़टाफ़ट लोन के चक्कर मे युवक ऐसे फंसा, पैसा तो नहीं मिला हजारों की चपत जरूर लग गई । इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ धोखाधड़ी की घटना हुई है। साइबर सेल को मामले की शिकायत हुई है।
पुलिस के मुताबिक तन्मय सोनवानिया के पास मार्च माह में इंस्टाग्राम पर एक लिंक आई थी। इसके बाद कॉल आया और कहा कि दो हजार रुपये का पर्सनल लोन स्वीकृत हो चुका है।
तन्मय ने दो हजार रुपये सात दिन में चुका दिए। आरोपित बगैर बताए लोन देते गए और तन्मय चुकाता गया। आखिर में वीएम लोन एप इंस्टॉल करवा दी। तन्मय से अलग अलग तरीकों से डेढ़ लाख रुपये ले लिए। आरोपितों ने 15 दिन पुन: कॉल किया और कहा छह लोन और बकाया है।
तीन लाख रुपये की मांग की गई। तन्मय द्वारा इनकार करने पर उसके अश्लील फोटो बहुप्रसारित करने की धमकी दी। एडीसीपी के मुताबिक तन्मय से पेटीएम के माध्यम से रुपये लेते थे और किराना दुकान व अन्य जगहों पर ट्रांसफर करवाया गया था। मामले की जांच जारी है।