FASTag Update: 31 जनवरी से पहले करा ले ये काम, अन्यथा आपका फास्टैग हो जाएगा बंद NHAI ने अपडेट किया जारी

FASTag KYC, Update: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग (FASTag) से जुड़ी एक जरूरी अपडेट जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि 31 जनवरी से पहले फास्टैग के संबंध में एक आवश्यक कार्रवाई करनी होगी, अन्यथा आपका फास्टैग बंद हो जाएगा. NHAI ने ऐलान किया है कि 31 जनवरी से पहले फास्टैग की KYC का कार्य पूरा करना जरूरी है. यदि आपने इस कार्रवाई को नहीं किया, तो 31 जनवरी के बाद आपका फास्टैग बंद कर दिया जाएगा. इस स्थिति में नेशनल हाईवे पार करते समय आपको टोल देने में कठिनाई हो सकती है, और फिर यात्रा में आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है.
अधूरी केवाईसी (KYC) करने वाले फास्टैग रद्द
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के द्वारा प्रदान की गई जानकारी के मुताबिक, अधूरी केवाईसी (KYC) करने वाले फास्टैग रद्द कर दिए जाएंगे. प्राधिकरण ने वन व्हीकल वन फास्टैग (One Vehicle One FASTag) मुहिम पर जोर देते हुए इसे बताया है. इस मुहिम के माध्यम से नेशनल हाईवे पर वाहन चलाने का अनुभव और भी सुधर जाएगा. एनएचएआई की ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल का उद्देश्य कई वाहनों के लिए एक ही फास्टैग का उपयोग करने या एक विशेष वाहन के लिए कई फास्टैग को जोड़ने के उपयोगकर्ता व्यवहार को हतोत्साहित करना है.
फास्टैग की KYC करना बेहद जरूरी
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) यूजर्स को उनकी केवाईसी प्रोसेस पूरा करने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहा है. दरअसल, RBI गाइडलाइन्स के मुताबिक, केवाईसी प्रोसेस पूरा करना सभी यूजर्स के लिए जरूरी है. NHAI के मुताबिक, वैलिड बैलेंस होने के बावजूद लेकिन अधूरी केवाईसी होने पर फास्टैग को बैंक की तरफ से डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा.
FASTag Update: 31 जनवरी से पहले करा ले ये काम, अन्यथा आपका फास्टैग हो जाएगा बंद NHAI ने अपडेट किया जारी
ये भी पढ़े: Cheapest 5g Mobile Xiaomi ने भारत में Redmi Note 13 5G Series के स्मार्टफोन्स को पेश कर उड़ाई नींद, देखें इनकी खूबियां
फास्टैग से इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन में आयी क्रांति
देश में फास्टैग ने इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन में क्रांति ला दी है. 98 फीसदी के पेनेट्रेशन रेट और 8 करोड़ यूजर्स के साथ, फास्टैग ने एक तेज सिस्टम का निर्माण किया है. एक वाहन, एक फास्टैग की नीति के कारण संचालन आसान हो गया है और नेशनल हाईवे पर यात्रा करने में अधिक सुविधा और बेहतर अनुभव होगा.
एक ही वाहन पर कई सारे फास्टैग इश्यू
एनएचएआई (NHAI) को हाल ही में एक शिकायत मिली थी कि एक ही वाहन पर कई सारे फास्टैग इश्यू किए गए हैं और इनकी केवाईसी भी नहीं हुई है. साथ ही, वाहन के विंडशील्ड पर कई बार फास्टैग को सही से नहीं लगाया जा रहा है, जिससे टोल प्लाज़ा पर अनावश्यक देरी हो रही है.