किसान घर बैठे मोबाइल एप से भी कर सकेंगे पंजीयन: समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के पंजीयन कार्य हेतु जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालय में सुविधा केन्द्र स्थापित करनें के निर्देश। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद नें समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार सहायक तथा जनपद पंचायत, तहसील कार्यालयों में तकनीकी रूप से दक्ष कर्मचारी की सुविधा केन्द्र में ड्यूटी लगाकर ई-उपार्जन पोर्टल पर किसान पंजीयन की व्यवस्था सुनिश्चित करनें के निर्देश दिए है।
विदित हो कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन का कार्य 05 फरवरी से 01 मार्च 2024 तक किया जायेगा। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय एवं तहसील कार्यालयों में सुविधा केन्द्र स्थापित कर निःशुल्क पंजीयन की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिये गये है।
Comments are closed.