कटनी -आज कटनी जीआरपी मे पदस्थ रेल उप पुलिस अधीक्षक सारिका पांडे व एस आई कोसलेन्द्र शर्मा क़े सेवा निवृत का कार्यक्रम होटल राधिका मे जीआरपी कटनी द्वारा किया गया कार्यक्रम मे उप पुलिस अधीक्षक सारिका पांडे अपने उधबोधन मे भावुक हो गयी।
उन्होंने बोला की कटनी मे मेरा कार्यकाल बहुत लम्बा रहा हैँ एक विशेष लगाव हैँ कटनी मेरे परिवार जैसा हैँ साथ ही एस आई श्री शर्मा ने भी अपना भावुक उद्बोधन दिया कार्यकर्म की आयोजक थाना प्रभारी अरुणा वाहने द्वारा उप पुलिस अधीक्षक व एस आई शर्मा क़े साथ बिताये कार्यकाल क़े अनुभव बताये की इनके साथ काम करने मे कभी ऐसा नहीं लगा की ये हमारे सीनियर अधिकारी हैँ।
अपने परिवार जैसा माहौल बनाये रखा कार्यक्रम जीआरपी स्टॉफ द्वारा भी दोनों अधिकारियो क़े व्यक्तित्व पर विचार रखे कार्यक्रम क़े अंत मे थाना प्रभारी अरुणा वाहने द्वारा मिडिया का विशेष धन्यवाद दिया गया इस दौरान कार्यक्रम मे मुख्यथीती नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा माधव नगर थाना प्रभारी अनूप सिंह कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे समाजसेवी बंटू रोहरा जीआरपी स्टॉफ मिडिया कर्मियों की मौजूदगी रहीl