Breaking
14 Mar 2025, Fri

एलन मस्क की विवादास्पद टिप्पणी पर चरमपंथियों का समर्थन

...

एलन मस्क की विवादास्पद टिप्पणी पर चरमपंथियों का समर्थन। एलन मस्क के डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में सीधे हाथ के इशारे पर विवाद बढ़ता जा रहा है। कई लोगों ने मस्क की आलोचना की है। दरअसल सीधे हाथ के इशारे को नाजी सैल्यूट होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि कट्टर दक्षिणपंथी लोग एलन मस्क के समर्थन में उतर गए हैं।

एलन मस्क की विवादास्पद टिप्पणी पर चरमपंथियों का समर्थन

चरमपंथी लोग इसका जश्न मना रहे हैं। गौरतलब है कि एलन मस्क ने सोमवार को कैपिटल वन एरेना में एक भाषण के दौरान एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर खुशी जताई थी और इसी दौरान उन्होंने सीधा हाथ उठाकर वह इशारा किया था, जिसे नाजी सैल्यूट कहा जा रहा है।

 
इसे भी पढ़ें-  कटनी फुटपाथ विक्रेता से बदसलूकी: अतिक्रमण दस्ते के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि