Breaking
13 Mar 2025, Thu

EVM विवाद: कांग्रेस अकेली पड़ी, TMC और उमर अब्दुल्ला ने कहा – जिन्हें शक है वो डेमो दिखाएं

...

EVM विवाद: कांग्रेस अकेली पड़ी, TMC और उमर अब्दुल्ला ने कहा – जिन्हें शक है वो डेमो दिखाएं TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने EVM के समर्थन में बयान देते हुए कहा है कि जो लोग EVM पर सवाल खड़े उठा रहे हैं अगर उनके पास कुछ है तो उन्हें चुनाव आयोग के पास जाकर डेमो दिखाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर किसी को लगता है कि EVM को हैक किया जा सकता है तो उन्हें चुनाव आयोग से मिलना चाहिए और दिखाना चाहिए कि EVM को कैसे हैक किया जा सकता है. सिर्फ अनाप-शनाप बयान देकर कुछ नहीं किया जा सकता।

EVM विवाद: कांग्रेस अकेली पड़ी, TMC और उमर अब्दुल्ला ने कहा – जिन्हें शक है वो डेमो दिखाएं

हरियाणा, महाराष्ट्र में मिली करारी शिकस्त के बाद से कांग्रेस लगातार EVM पर सवाल खड़े रही है. वहीं अब उसके सहयोगी ही EVM का समर्थन कर रही है, ऐसे में इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस अकेली पड़ती दिखाई दे रही है. पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और अब TMC सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने EVM के समर्थन में बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो लोग EVM पर सवाल खड़े उठा रहे हैं, अगर उनके पास कुछ है तो उन्हें चुनाव आयोग के पास जाकर डेमो दिखाना चाहिए।

TMC सांसद ने आगे कहा कि अगर EVM रैंडमाइजेशन के समय सही तरीके से काम किया गया है और बूथ पर काम करने वाले लोग मॉक पोल और काउंटिंग के दौरान जांच करते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि इस आरोप में कोई दम है. बनर्जी ने कहा कि अगर फिर भी किसी को लगता है कि EVM को हैक किया जा सकता है तो उन्हें चुनाव आयोग से मिलना चाहिए और दिखाना चाहिए कि EVM को कैसे हैक किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सिर्फ अनाप-शनाप बयान देकर कुछ नहीं किया जा सकता

इसे भी पढ़ें-  विश्व महिला दिवस पर महिला कांग्रेस ने किया महिला समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं का सम्मान 

‘ राहुल गांधी के नेतृत्व के साथ आगे नहीं बढ़ सकते’

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि कम से कम जब इंडिया गठबंधन के लेग इस बात को कह रहे हैं तो कांग्रेस को इस बारे में सोचना चाहिए. मंत्री ने कहा कि जब हम कहते हैं तब वो इसे नहीं मानती है, लेकिन अब जब उसके सहयोगी भी वही बात कर रहे हैं तो कांग्रेस को समझना चाहिए, उन्हें एहसास होना चाहिए कि वो राहुल गांधी के नेतृत्व के साथ आगे नहीं बढ़ पाएंगे. ममता बनर्जी, शरद पवार और अखिलेश यादव भी ऐसा कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ EVM को आप दोषी नहीं ठहरा सकते, कांग्रेस को ये सोचना चाहिए।

‘कांग्रेस को आत्मचिंतन करना चाहिए’

इसके आगे मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को खुद को समझना चाहिए कि उनकी गलती क्या है, उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम भी एक मजबूत क विपक्ष चाहते हैं . हम ये नहीं चाहते की कांग्रेस या विपक्ष पूरी तरह से कमजोर हो जाए. मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में शासन करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना विपक्ष महत्वपूर्ण है. ऐसे में कांग्रेस को खुद को इंंप्रूव करना चाहिए

‘सभी की अपनी-अपनी राय है’

इस बीच अभिषेक बनर्जी और उमर अब्दुल्ला के बयान पर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि सबकी अपनी-अपनी राय होती है, उनको अपनी राय रखने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में लेकिन कांग्रेस पार्टीकीअपनीरायहै।

‘जीतने पर सब ठीक, हारने पर EVM पर दोष’

दरअसल इससे एक इंटरव्यू के दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि कांग्रेस को चुनाव परिणाम को स्वीकार कर ईवीएम पर रोना बंद करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की बात को दोहराते हुए कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि जब आप चुनाव जीतें तो परिणाम स्वीकार कर लें और जब हार जाएं तो EVM पर दोष मढ़ दें।

इसे भी पढ़ें-  IND vs AUS Live Match: ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, जडेजा की दूसरी सफलता

EVM विवाद: कांग्रेस अकेली पड़ी, TMC और उमर अब्दुल्ला ने कहा – जिन्हें शक है वो डेमो दिखाएं

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि