Breaking
14 Mar 2025, Fri

बैंक उपभोक्ताओं के लिये बुरी खबर, लाकर भी चोरों के निशाने पर, शहडोल के बुढार यूनियन बैंक से लाखों रूपये की एफडी सहित स्वर्ण आभूषण चोरी

...

कटनी। बैंकों में लाकर सुविधा को सुरक्षित मानने वाले बैंक ग्राहकों के लिए बुरी खबर है कि अब बैंक के लाकर भी चोरों के निशाने पर है। बैंक लाकर से लाखों रुपए की एफडी और स्वर्ण आभूषण चोरी जाने का सनसनीखेज मामला आने के बाद बैंक ग्राहकों को जोर का झटका धीरे से लगा है।

ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले के बुढार यूनियन बैंक में प्रकाश आया है। पुलिस ने बैंक कर्मी के विरुद्ध धारा 409, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। बुढार थाना अंतर्गत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बुढार शाखा के लॉकर से उपभोक्ता के रिटायर्ड कर्मचारी के 20 लाख एफडी गायब हो गई। लॉकर में रखे जेवरात भी गायब होने की आशंका को लेकर उपभोक्ता ने मामले की शिकायत थाने में की है।

बताया जाता है कि अमलाई थाना क्षेत्र के रहने वाले के रिटायर्ड कर्मचारी कमलदास पनिका यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बुढार शाखा के उपभोक्ता है। उन्होंने अपनी बेटी के नाम से एक लाकर भी लेकर रखा है, जिसमें उन्होंने जेवरात सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ साथ 10-10 लाख की दो एफडी भी रखी थी।

जिसका हर माह ब्याज उनकें खाते में आता था। लेकिन कुछ दिनों से मैसेज नहीं आने शंका हुई तो उपभोक्ता कमलदास बैंक में जाकर अपने खाते को चेक कराया। तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उनके लाकर से 20 लाख की एफडी गायब थी।

उपभोक्ता कमलदास का आरोप है कि खुद को बैंक का कर्मचारी बताने वाला प्रकाश रावत बैक के अधिकारियों के साथ मिलकर उनके 20 लाख की एफडी की हेराफेरी किए है। इतना ही नहीं लाकर में रखे जेवरात भी गायब होने की उपभोक्ता ने आशंका जाहरी करते हुए मामले की शिकायत थाने में की है।

इसे भी पढ़ें-  तुगलक लेन का नाम बदलने की तैयारी! जानें कैसे बदलता है सड़कों का नाम

उपभोक्ता की शिकायत पर बुढार पुलिस ने एफडी की हेराफेरी करने वाले शातिर बदमाश प्रकाश रावत सहित संलिप्त बैंक कर्मी के 409, 420 के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि अभी हाल में ही इसी तरह यूनियन बैंक के लॉकर से बुढार उपभोक्ता व्यापारी बल्लू विशदासनी के लाकर से 20 लाख के जेवरात गायब होने की शिकायत हुई थी तो वहीं बाबू लाल चौधरी नामक उपभोक्ता के खाते से पैसा गायब होने का मामला भी सामने आया था।

बैंक प्रबंधक ने साधी चुप्पी

वहीं इस पूरे मामले बैंक प्रबंधन मिडिया के सामने कुछ भी कहने से मना कर रहे तो इस मामले में बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि यूनियन बैंक के एक उपभोक्ता के एफडी का पैसा गायब होने की शिकायत आई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रकाश रावत सहित संलिप्त बैंक कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम