Breaking
14 Mar 2025, Fri

EPFO की घटी ब्याज दरें कर्मचारियों को होगा नुकसान

...

नई दिल्‍ली । 6  करोड़ कर्मचारियों को ईपीएफओ ने झटका दिया है२०१९-२० के लिए पीएफ पर ब्याज दर घटा दी गई हैइस वर्ष के लिए पीएफ पर ८.५० फीसदी ब्याज मिलेगावित्त वर्ष २०१८-१९ में ब्याज की दर ८.६५ फीसदी थी।

मोदी सरकार ने होली से पहले देश के करीब ६ करोड़ कर्मचारियों को झटका दिया है. श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने ईपीएफओ के ब्याज दरों में घटोतरी का ऐलान किया. इस साल यानी २०१९-२० के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर ८.५० फीसदी ब्याज मिलेगा. पिछले साल यानी वित्तीय वर्ष २०१८-१९ में ब्याज की दर ८.६५ फीसदी थी।

दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की गुरुवार को बैठक हुई. इस बैठक में चालू वित्त वर्ष २०१९-२० के लिए पीएफ पर ब्‍याज दर को लेकर फैसला किया गया. बता दें कि केंद्रीय न्यासी बोर्ड ही पीएफ पर ब्याज दर को लेकर फैसला लेता है और इस फैसले को वित्त मंत्रालय से सहमति की जरूरत होती है।

देश में ईपीएफओ की पीएफ योजनाओं में करीब ६ करोड़ कर्मचारी जुड़े हैं. गौरतलब है कि सरकार इस साल राजस्व की तंगी से जूझ रही है. कर राजस्व और विनिवेश दोनों से होने वाली आय लक्ष्य से कम है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, वित्त मंत्रालय का यह दबाव था कि पीएफ सहित अन्य सभी छोटी बचत योजनाओं पर भी ब्याज दर घटाई जाए।

क्या कहा श्रम मंत्री ने
श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा, ‘ईपीएफओ ने वर्ष २०१९-२० के लिए ईपीएफ जमा पर ८.५ फीसदी की दर से ब्याज देने का निर्णय लिया है. यह निर्णय आज होने वाली केंद्रीय ट्रस्टी बोर्ड की बैठक में किया गया।

इसे भी पढ़ें-  मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र: सरकार के बजट की जानकारी अब आपके मोबाइल पर, बस QR Code करें स्केन

पिछले साल ज्यादा थी ब्याज दर
बीते मार्च, २०१९ में समाप्त वित्त वर्ष के लिए ईपीएफओ ने ८.६५ फीसदी ब्याज दर का ऐलान किया था. वित्त वर्ष २०१७-१८ में ईपीएफओ ने अपने अंशधारकों को ८.५५ फीसदी की दर से ब्याज दिया था. इस साल ईपीएफओ ने पांच साल में सबसे कम ८.५५ फीसदी की दर से ब्याज उपलब्‍ध कराया था।

वहीं २०१६-१७ में ईपीएफ पर ब्याज दर ८.६५ फीसदी पर था. जबकि २०१५-१६ में ८.८० फीसदी की दर से ब्‍याज मिलता था. इसी तरह, २०१३-१४ और २०१४-१५ में ईपीएफ पर ८.७५ फीसदी का ब्याज दिया गया था. वहीं २०१२-१३ में ईपीएफ पर ब्याज दर ८.५० फीसदी रही थी.

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम