Breaking
13 Mar 2025, Thu

EPFO: PF खाताधारकों के खाते में जल्द आने वाला है पैसा! ऐसे चेक करें अपना बैलेंस

epfo
...

7th pay, PF, Epf कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के छह करोड़ से अधिक सदस्यों को वित्त वर्ष 2019-20 के ब्याज को दो किस्तों में देगा।

ईपीएफओ को 8.50 फीसदी की दर से पीएफ पर ब्याज देना है और वह पहले किस्त के तहत 8.15 फीसदी का ब्याज देगा। दिसंबर तक 0.35 फीसदी का भुगतान करेगा।

ऐसे में ब्याज की पहली किश्त जल्द ही आपके पीएफ खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। आइए जानते हैं कैसे आप ऑनलाइन पासबुक चेक कर सकते हैं कि पीएफ का ब्याज आपके खाते में आया या नहीं।

1 ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें। epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें

2 ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे।

3 यहां आपको अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा।

4 सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा।

5 यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।

मिस्ड कॉल के जरिए जानें बैलेंस

22901406 पर मिस्ड कॉल दें। इसके बाद ईपीएफओ के संदेश के जरिए पीएफ की डिटेल मिल जाएगी। यहां भी आपका यूएएन, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है।

क्या होता है यूएएन नंबर- ईपीएफओ यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) की सर्विस देता है जिसके जरिए खाता धारक अपने पीएफ अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं। ये नंबर बैंक अकाउंट की तरह ही होता है।

एसएमएस के जरिए पता कर सकते हैं चेक बैलेंस

1 अगर आपका यूएएन नंबर ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड है तो आपके पीएफ के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी। इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG (आखिरी तीन अक्षर भाषा के लिए है।) लिखकर भेजना होगा। आपके पीएफ की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें-  ट्रंप का टैरिफ हमला! क्या भारत के विकास के सपने पर लगेगी ब्रेक?, टैरिफ मतलब चुंगीनाका

2 अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN HIN लिखकर भेजना होगा। पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में मिल रही है। पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका यूएएन, बैंक एकाउंट, पैन (PAN) और आधार (AADHAR) से लिंक्ड हो।

उमंग ऐप पर भी चेक कर सकते हैं बैलेंस

  • अपना उमंग ऐप (Unified Mobile Application for New-age Governance) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें।

  • आपको एक अन्य पेज पर इम्पलॉयी-सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services) पर क्लिक करना होगा।

  • यहां व्यू पासबुक पर क्लिक करें। अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (ओटीपी) नंबर भरें। ओटीपी आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम