Breaking
13 Mar 2025, Thu

EPFO, ESIC, श्रम मंत्रालय ने जनता को दी बड़ी राहत, इन फैसलों से लाखों कर्मचारियों को होगा फायदा

...

EPFO (कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन), ESIC (कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम) और Ministry Of Labour (केंद्रीय श्रम मंत्रालय) ने अपने ताजा फैसलों में आम जनता को बड़ी राहत देने वाले ऐलान किए हैं। इन घोषणाओं से देश के लाखों कर्मचारियों, सदस्‍यों को फायदा होगा। इसमें PF खाते में बैलेंस चेक करना, पैसे की निकासी करने संबंधी प्रक्रिया, ESIC में रजिस्‍टर्ड सदस्‍यों के लिए चिकित्‍सा संबंधी नई योजनाओं, सुविधाओं की जानकारी, कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए उपाय, कोरोना संबंधी अफवाहों का खंडन और फैक्‍ट चेक, तथ्‍यपूर्ण जानकारी, UAN जारी करने एवं इससे जुड़ी अहम सूचना, ईएसआईसी अस्‍पतालों की सेवाएं बहाली की तारीख, रजिस्‍टर्ड सदस्‍यों को मिलने वाले कैश बेने‍फिट की जानकारी, ESIC द्वारा तय किए गए कोविड-19 अस्‍पतालों में इलाज संबंधी उठाए गए मुख्‍य कदम आदि अनेक घोषणाओं की विस्‍तृत जानकारी शामिल है। नीचे देखें डिटेल और इन योजनाओं का लाभ लें।

ये हैं मुख्‍य घोषणाएं

– ईएसआईसी केंद्र को सभी चिकित्सा उपकरणों और अन्य सुविधाओं से पूरी तरह सुसज्जित करने की व्यवस्था कर रहा है।

– सरकार ने अहम घोषणा की है कि 10 से कम कर्मचारियों वाले संभावित रूप से खतरे के स्‍थान वाले उद्योगों में कर्मचारियों को ईएसआईसी के तहत कवर करना होगा। केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचना के माध्यम से इसे अनिवार्य किया गया है।

अक्टूबर, 2019 से मार्च, 2020 तक ईएसआईसी के योगदान अवधि के लिए नियोक्ताओं को योगदान जमा करने के लिए अब 11.06.2020 तक करने की अनुमति दी गई है।

– ईएसआईसी अस्पतालों की सेवा पुनः आरम्भ हो चुकी है। ऐसे ईएसआईसी अस्पताल और डिस्पेन्सरी जो कोविड-19 के इलाज से संबंधित नहीं हैं और कोविड-19 महामारी के कारण जिनकी सेवाओं में कटौती की गई थी, उनकी सभी बाधित सेवाओं को दिनांक 5 मई 2020 से पुनः आरम्भ कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें-  ULPGM V2 एक एयर-टू-सर्फेस मिसाइल है, जिसे मानव रहित हवाई वाहन से लॉन्च किया जा सकता है

ईएसआईसी अस्पताल, कांदिवली, मुंबई को नए वेंटिलेटर और मॉनिटर प्राप्त हुए हैं। COVID-19 रोगियों के लिए इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए, ESIC अस्पताल, कांदिवली (मुंबई) ने नए वेंटीलेटर और मॉनिटर्स आदि की खरीद की है।

– EPFO ने कंपनियों से कहा है कि वे कृपया फेसबुक और ट्विटर खाते बनाएं और कर्मचारियों को फेसबुक और ट्विटर पर अपनी शिकायतों को प्रस्‍तुत करने के लिए प्रोत्साहित करें। वे कृपया ऐसे प्रश्नों का तुरंत उत्तर दें और उनकी शिकायतों का समाधान करें।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम