Site icon Yashbharat.com

PF Rules : देश के लाखों कर्मचारियों को सुविधा, EPFO, ESIC ने की अहम घोषणाएं, यह होगा फायदा

       

नई दिल्ली। PF Rules : देश भर के लाखों कर्मचारियों के लिए यह अच्‍छी खबर है। EPFO (कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन) और ESIC (कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम) ने कर्मचारियों के हित में कुछ नई घोषणाएं की हैं। इनका बड़ी संख्‍या में नौकरीपेशा लोगों को फायदा होगा। इन घोषणाओं में मुख्‍य रूप से कर्मचारी अंशदान में कटौती है, जिससे अनेक लोग लाभान्वित होंगे। इनके बारे में EPFO, ESIC श्रम मंत्रालय Ministry of Labourऔर EPFO Social पर विजिट करके बेहद उपयोगी जानकारियां और नई घोषणाओं के बारे में पता किया जा सकता है। यहां विस्‍तार से जानिये इन फैसलों का खाताधारकों पर क्‍या असर पड़ेगा।

ESIC ने बताया है कि “चिन्ता से मुक्ति” “Chinta Se Mukti“ Mobile App मोबाइल ऐप भारत सरकार के UMANG प्लेटफॉर्म पर अब उपलब्ध है। भारत की। इस ऐप के साथ, बीमित व्यक्ति अपने कांट्रीब्‍यूशन हिस्‍ट्री, पर्सनल प्रोफ़ाइल, दावे की स्थिति और लाभ के लिए उनके अधिकार को भी देख सकते हैं।

ईपीएस पेंशनर्स जिन्होंने अपना #DigitalLifeCert सर्टिफिकेट अभी तक जमा नहीं किया है, वे अब वर्ष के किसी भी समय ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। #LifeCertificate अपनी सबमिशन की तारीख से 1 साल के लिए वैध रहेगा।

मातृत्व अवकाश Maternity Leaveकी अवधि बढ़ा दी गई है। अभी तक यह अवकाश 12 सप्‍ताह का था, जिसे अब बढ़ाकर 26 सप्‍ताह का कर दिया गया है। यानी अभी तक यह अवकाश पूरे 84 दिनों का था, जो कि अब 182 दिन का कर दिया गया है। यह अवधि 6 महीने की अवधि से भी अधिक है। श्रम मंत्री संतोष गंगवार Santosh Gangwar ने Tweet करके इसकी जानकारी दी है।

#NCSIndia #MoLEIndia #Videoprofile #NCSVideoCV #VideoResume #Jobs #Vacancies

Exit mobile version