Breaking
13 Mar 2025, Thu

EPF खाते में जल्द आने वाला है पैसा, चेक करें अपनी EPFO पासबुक

epfo
...

EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के सब्सक्राइबर्स के खाते में जल्द ही वित्त वर्ष 2019-20 के ब्याज का पैसा आने वाला है। EPFO ने 2019-20 के लिए 8.50 प्रतिशत की दर से ब्याज देना तय किया है। इस बार यह पैसा दो किस्तों में जमा होगा। इस महीने 8.15 प्रतिशत की दर से राशि जमा होगी। इसके बाद दिसंबर में बची हुई 0.35 प्रतिशत की दर से राशि सब्सक्राइबर्स के खाते में जमा होगी।

EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के सदस्य प्रभाकर बानासुरे के अनुसार, सभी सब्सक्राइबर्स को 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज देने के लिए 61000 करोड़ रुपए चाहिए, लेकिन अभी EPFO के पास इतने पैसे मौजूद नहीं है, इसके चलते अभी 8.15 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा। उन्होंने  बताया कि ईपीएफओ अपने ETF में निवेश की हिस्सेदारी को बेचकर बचा हुआ हिस्सा दिसंबर में देगा।

EPFO ने अपने सदस्यों को पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए कई तरह की सुविधाएं प्रदान की हुई है। EPFO सब्सक्राइबर्स missed call के जरिए पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन या SMS से भी पीएफ बैलेंस मालूम किया जा सकता है। सदस्य को EPFO में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना होगी, इसके तुरंत बाद उसे एक मैसेज मिलेगा। यह मैसेज AM-EPFOHO की तरफ से आएगा। मैसेज में आपके अकाउंट की सारी जानकारी रहती है। मेंबर आईडी, पीएफ नंबर, नाम, जन्मतिथि, ईपीएफ बैलेंग, अंतिम योगदान की जानकारी मिल जाती है। आपकी कंपनी प्राइवेट ट्रस्ट हो तो आपको बैलेंस डिटेल्स नहीं मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें-  IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 265 रनों का लक्ष्य, स्मिथ-कैरी के अर्धशतक

EPFO की वेबसाइट पर भी बैलेंस चेक करने की सुविधा मौजूद है। ई-पासबुक की लिंक वेबसाइट के ऊपरी दाएं हिस्से में मिलेगी।

सदस्य को अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालना होगा।

वेबसाइट पर UAN नंबर और पासवर्ड डालने के बाद view passbook बटन पर क्लिक करना होगा। इसके जरिए आपको बैलेंस पता चल जाएगा।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम