Breaking
14 Mar 2025, Fri

Epack Durable IPO: 14 हजार करें आइपो में नि‍वेश, दोगुना होगा मुनाफा!; चेक करें IPO की डिटेल्स

...

Epack Durable IPO: 14 हजार करें आइपो में नि‍वेश, दोगुना मुनाफा! होगा।  अगर आप भी IPO मार्केट में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. 19 से मार्केट में एक और कंपनी का IPO ओपन हो रहा है, जिसमें आप पैसा लगा सकते हैं. मार्केट में एसी के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी अपना IPO लेकर आ रही है. इस आईपीओ में आपको करीब 14,000 रुपये का निवेश करना होगा.

चेक करें IPO की डिटेल्स –

कब ओपन हो रहा आईपीओ – 19 जनवरी 2024
कब क्लोज होगा आईपीओ – 23 जनवरी 2024
मिनिमम निवेश – 14170 रुपये
लॉट साइज – 65
प्राइस बैंड – 218-230 रुपये
इश्यू साइज – 640.05 करोड़

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

कंपनी IPO के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज की रकम चुकाने के लिए करेगी. इसके साथ ही कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए पैसों का इस्तेमाल होगा. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का प्रॉफिट 83.40 फीसदी बढ़कर 32 करोड़ रुपये रहा है.

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

कंपनी शेयर्स का अलॉटमेंट 24 जनवरी को कर सकती है. वहीं, शेयर्स की मार्केट में लिस्टिंग 29 जनवरी 2024 को हो सकती है.

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम