EOW Raid जबलपुर के शताब्दीपुरम स्टार पार्क स्थित खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निरीक्षक अमरीश दुबे के घर पर ईओडब्ल्यू ने छापा मारा। दुबे के निवास जबलपुर और सागर में एक साथ छापेमारी हुई है । सागर में पदस्थापना के साथ-साथ जबलपुर का भी है अमरीश दुबे के पास अतिरिक्त प्रभार, आय से अधिक संपत्ति और पद के दुरुपयोग की शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है
जबलपुर के शताब्दीपुरम के आलीशान ड्यूप्लेक्स में रहते हैं। अमरीश दुबे, शहर और ग्रामीण इलाकों में कई संपत्तियों के होने का खुलासा भी हो किया जा गया है। वे लंबे समय से जबलपुर में पदस्थ हैं। जांच में शहर और ग्रामीण इलाकों में कई संपत्तियों के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।