katniमध्यप्रदेश

लघु उद्योग भारती के 32वे स्थापना दिवस के उपलक्ष पर कटनी इकाई के द्वारा उद्यमिता विकास एवं वरिष्ठ उद्यमी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

लघु उद्योग भारती के 32वे स्थापना दिवस के उपलक्ष पर कटनी इकाई के द्वारा उद्यमिता विकास एवं वरिष्ठ उद्यमी सम्मान कार्यक्रम का आयोज

कटनी इकाई के द्वारा उद्यमिता विकास के सापेक्ष कॉलेज विद्यार्थियों को औद्योगिक परिसर भ्रमण करवा कर के उद्योग से संबंधित विभिन्न जानकारियां को साझा किया गया एवं उत्पाद निर्माण कार्य किस प्रकार किया जाता है, इस विषय को भी विद्यार्थियों के बीच रखा गया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए भीषण गर्मी के दौरान पक्षियों के लिए पानी एवं अनाज की व्यवस्था हेतु सकोरो का वितरण उद्यमियों को किया गया।

कटनी जिला लमतरा इकाई के सक्रिय सदस्य वैभव अग्रवाल जी के औद्योगिक परिषर “तपस्या कैल्सीनेशन एण्ड मिनरल्स” पर विद्यार्थियों के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उद्यमिता विकास कार्यक्रम के साथ-साथ ही वरिष्ठ उद्यमी सम्मान भी किया गया। वरिष्ठ उद्यमीयो में
दशरथ प्रसाद अग्रवाल, प्रतिष्ठान तपस्या कैल्सीनेशन एण्ड मिनरल्स प्रकाश कुमार कोटक प्रतिष्ठान रुद्राक्ष इंडस्ट्री
रघुनंदन गोयल प्रतिष्ठान सांवरिया वेयरहाउस शिक्षिका सुश्री साक्षी राय जी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता का पूजन कर एवं “पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित” कर हुई।

संचालन शहर एवं मंडी इकाई कोषाध्यक्ष राहुल जैन के द्वारा किया गया। महाकौशल अंचल सचिव हरि सिंह भदौरिया के द्वारा विद्यार्थियों एवं उद्यमीयो के बीच संगठनात्मक कार्य किस प्रकार किए जाते हैं इस विषय को रखा गया। लघु उद्योग भारती प्रदेश महामंत्री अरुण सोनी के द्वारा विद्यार्थियों को उद्यमिता की ओर किस प्रकार बडें विषय पर व्याख्यान दिया गया, एवं कटनी शहर के विकास में उद्यमियों के योगदान विषय को भी विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के अंत में लमतरा इकाई अध्यक्ष समीर सेठिया द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया एवं मुख्य अतिथि एवं उद्यमीजनों का आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में महाकौशल आंचल कार्यकारिणी सदस्य मुरलीधर रतनानी लमतरा इकाई से सचिव ईशान जैन, अंकित गोयल, ऋषभ खंडेलवाल, कपिल प्रथ्यानी, विकास प्रथ्यानी, शहर एवं मंडी इकाई से अध्यक्ष अमित सिंघाई, सचिव नीलेश विश्वकर्मा, रामहित सोनी, बरगवां अमकुही इकाई सचिव मनीष सिंह जी के साथ अन्य उद्यमियों की उपस्थिति रही।

Back to top button