Election: मतगणना के चलते 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक गल्ला मंडी प्रांगण एवं फल-सब्जी मंडी प्रांगण में क्रय- विक्रय व अन्य आवागमन बंद, विधानसभा चुनाव 2023 अंतर्गत कटनी जिले की चारों विधानसभओं की मतगणना कृषि उपज मंडी समिति कटनी के प्रांगण परिसर में संपादित की जानी है।
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा निर्देश के परिपालन में कृषि उपज मंडी समिति के सचिव नें समस्त कृषको व व्यापारी बंधुओं को कृषि उपज मंडी समिति कटनी मे 2 दिसंबर से 4 दिसंबर 2023 तक गल्ला मंडी प्रांगण एवं फल सब्जी मंडी प्रांगण में क्रय- विक्रया व अन्य आवागमन बंद होने हेतु सूचित किया है।