Breaking
13 Mar 2025, Thu

एकता कुमारी: जम्मू-कश्मीर की पहली महिला जिन्होंने कर्तव्य पथ परेड की कमान संभाल

...

एकता कुमारी: जम्मू-कश्मीर की पहली महिला जिन्होंने कर्तव्य पथ परेड की कमान संभाली।गणतंत्र दिवस 2025 के मौके पर जम्मू-कश्मीर की एकता कुमारी ने कर्तव्य पथ पर इतिहास रच दिया है. एकता को ऑल इंडिया एनसीसी गर्ल्स कॉन्टिंजेंट की परेड कमांडर बनने का गौरव हासिल हुआ है. यह उपलब्धि न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए गर्व का क्षण है।

एकता कुमारी: जम्मू-कश्मीर की पहली महिला जिन्होंने कर्तव्य पथ परेड की कमान संभाल

1 जम्मू कश्मीर नेवल यूनिट एनसीसी, श्रीनगर की लीडिंग कैडेट और गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमन, गांधी नगर, जम्मू की बीएससी की छात्रा एकता कुमारी हमेशा से सेना में शामिल होने का सपना देखती रही हैं. उनके पिता, 12 जेएंडके एलआई के सेवानिवृत्त सैनिक रहे हैं.

एकता ने जाहिर की खुशी, कही ये बात

एकता ने अपनी शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल, अखनूर से शुरू की और एनसीसी में शामिल होकर देश सेवा के अपने सपने को पंख दिए. एनसीसी में उन्होंने साहसिक गतिविधियों और सामाजिक कार्यों में हिस्सा लिया, लेकिन उनका सफर आसान नहीं था. गणतंत्र दिवस कैंप में चयन की राह में कई चुनौतियां आईं. उनके भाई लवनीत और मां के समर्थन ने हर मुश्किल में उनका हौसला बढ़ाया।

एकता ने खुशी जाहिर की कि कर्तव्य पथ पर ऑल इंडिया गर्ल्स कॉन्टिंजेंट की परेड कमांडर बनना मेरे जीवन का सबसे बड़ा और गर्वपूर्ण पल है. यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, बल्कि मेरे परिवार, मेरी यूनिट और पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की है.

दिखेगी भारत के समुद्री रक्षक कोस्ट गार्ड की ताकत

इस बार की परेड में पहली बार ICG के तीन डोर्नियर एयरक्राफ्ट फ्लाईपास्ट करते दिखेंगे. इसके साथ ही कोस्टगार्ड के मार्चिंग दस्ते में करीब 144 जवान दिखेंगे. ये जवान गणतंत्र दिवस की परेड का हिस्सा बने हैं. इनसे टीवी9 ने खास बातचीत की.

इसे भी पढ़ें-  IND vs AUS Live Match: ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, जडेजा की दूसरी सफलता

नविता ठाकरान को कोस्टगार्ड की परेड की कमान संभालने का मौका मिला है. इंजीनियरिंग फील्ड को छोड़ कर हरियाणा की इस बिटिया ने फौज को चुना है. अपने कठोर अनुशासन और अभ्यास से महिलाओं ने कोस्ट गार्ड में भी अपनी खास जगह बना ली है.

मार्चिंग कॉन्टिंजेंट ने साझा किए खास अनुभव

गणतंत्र दिवस के मौके पर कोस्ट गार्ड का बैंड अपनी देशभक्ति की धुनों से कर्तव्यपथ को सराबोर कर देगा. मार्चिंग कॉन्टिंजेंट ने अपने खास अनुभव हमसे साझा किए.

जवानों ने बताया कि कैसे समुद्री रक्षक बनकर उन्होंने बड़े बड़े ऑपरेशंस किए, खासतौर से विदेशी लाखों-करोड़ों की ड्रग्स को जब्त किया अपने तमाम किस्से इन जवानों ने साझा किया. कोस्ट गार्ड के Tableau का शूट किया है, जिसमें समंदर के अंदर कोस्ट गार्ड की भूमिका और उनके ऑपरेशन को दर्शाने की कोशिश की।

एकता कुमारी: जम्मू-कश्मीर की पहली महिला जिन्होंने कर्तव्य पथ परेड की कमान संभाल

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि