ED Raid in Jabalpur जबलपुर में आज शनिवार रात लगभग 8 बजे प्रवर्तन निदेशालय की टीम सुखसागर ब्लू पहुंची और टावर नंबर 2 के फ्लैट 44 पहुंची और कार्रवाई की। जिस चौथी मंजिल में ईडी के द्वारा यह कार्रवाई की गई है वह फ्लैट सुभाष द्विवेदी नाम के व्यक्ति का है।
स्थानियों लोगों से पता चला है कि फ्लैट में रहने वाला व्यक्ति लग्जरी गाडिय़ों में कभी-कभी फ्लैट में आता था। ईडी टीम यह कार्यवाही लगभग 2 घंटे तक चली। जानकारी के मुताबिक यह मामला नागपुर के एक बिल्डर से जुड़ा हो सकता है। आज सुबह कटनी में भी एक विभिन्न मामलों के आरोपी बल्लन तिवारी के यहां ईडी ने छापा मारा थे।
news updating..
Also Read:- रोड की रानी Bajaj Platina दमदार इंजन और 70 के माइलेज के साथ लाए घर, इसके आगे Splendor भी फैल