Breaking
14 Mar 2025, Fri
...

Earthquake in nepal: नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप, झटके पाकिस्तान से पटना तक महसूस किए।बीती रात नेपाल से लेकर पाकिस्तान तक भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। नेपाल में तीव्रता 6.1 मापी गई है। भारत में बिहार की राजधानी पटना में भी झटके महसूस हुए। अब तक किसी से नुकसान की खबर नहीं है। लोग सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर कर रहे हैं।

नेपाल के भूकंप का असर पश्चिम बंगाल

नेपाल में शुक्रवार तड़के आए भूकंप का असर पूरे हिमालय क्षेत्र में देखने को मिला। भूकंप नेपाल के सिंधुपालचौक जिले के भैरब कुंडा के आसपास सुबह करीब 2.35 बजे आया।

जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी, जबकि भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी तीव्रता 5.5 आंकी। हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि क्या भूकंप के एक के बाद एक कई झटके आए थे।

  • 6.1 तीव्रता का भूकंप तीव्र माना जाता है और इससे भारी क्षति हो सकती है, जिसमें इमारतों का हिलना और दरारें पड़ना शामिल है। नेपाली अधिकारी गणेश नेपाली ने बताया, इसने हमारी नींद को बुरी तरह झकझोर दिया। हम घर से बाहर भागे। हमें अब तक किसी नुकसान या चोट की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
  • लोगों ने ऑनलाइन वीडियो साझा किए जिसमें पटना में भूकंप के कारण इमारतें और छत के पंखे हिलते दिख रहे हैं। एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि 35 सेकंड तक झटके महसूस होते रहे।

Earthquake in nepal: नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप, झटके पाकिस्तान से पटना तक महसूस किए

इसे भी पढ़ें-  छतरपुर टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को गोली से उड़ाया, पुलिस मोहकमे में शोक की लहर

 

 

 

 

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि