Earthquake: भूकंप में घर गिरने पर ठेकेदार-इंजीनियर को 18 साल की सजा: अनोखा कानून लागू, दुनिया के कई शहरों को अस्त-व्यस्त करने में भूकंप की बड़ी भूमिका रही है, लेकिन तुर्की ने भूकंप की वजह से एक घर गिरने पर सख्त फैसला लिया है. तुर्की ने उन दो लोगों को 18-18 साल की सजा सुनाई है, जिन्होंने भूकंप से पहले घर के निर्माण की नींव रखी थी.
तुर्की के एनटीवी के मुताबिक 2023 में भूकंप की वजह से राजधानी इंस्ताबुल के एक परिसर का हिस्सा ढह गया, जिसमें 115 लोग दब कर मर गए. उस समय भूकंप की तीव्रता 7.8 रिकॉर्ड की गई थी.
घटना के बाद परिसर में रहने वाले स्थानीय लोगों ने बिल्डिंग निर्माण करने वाले ठेकेदार समेत 5 लोगों पर मुकदमा कर दिया, जिस पर एक साल तक चली सुनवाई के बाद अब जाकर फैसला आया है.
मामले में 2 दोषी करार, 3 बरी हुए
रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप से घर गिरने को लेकर 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. कोर्ट ने सुनवाई के बाद 3 आरोपियों को बरी कर दिया. इनके खिलाफ सबूत नहीं मिले. जिन 2 लोगों को सजा सुनाई गई है, उनमें एक इंजीनियर और एक ठेकेदार है.
इन दोनों पर घटिया निर्माण कराने का आरोप है. तुर्की के मुताबिक सस्ते कंक्रीट से हुए निर्माण की वजह से घर भूकंप को झेल नहीं पाया.
न्यायाधीश ने दोनों दोषियों को 18 साल 8 महीने की सजा सुनाई है. वहीं पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि कोर्ट के फैसले को आगे भी चुनौती दी जाएगी.
200 ठेकेदार जेल में अभी भी बंद
तुर्की के 2023 के भूकंप में करीब 53 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद पूरे देश में बिल्डिगं कंस्ट्रक्शन को लेकर सवाल उठे थे, जिसके बाद राष्ट्रपति तैयब एर्दोगन ने सभी गलत निर्माण स्थलों की सूची मंगवाई थी.
तुर्की में अभी 200 ठेकेदार जेल में बंद हैं. इन पर देश में घटिया निर्माण का आरोप है. सभी के खिलाफ वहां के स्थानीय अदालत में मुकदमा चल रहा है.