FEATUREDLatestराष्ट्रीय

विधायक संजय पाठक के प्रयासों से विजयराघवगढ़ विधानसभा में 5 करोड़ 49 लाख के 7 स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण को मिली स्वीकृति

विधायक संजय पाठक के प्रयासों से विजयराघवगढ़ विधानसभा में 5 करोड़ 49 लाख के 7 स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण को मिली स्वीकृति

...
  • विधायक संजय पाठक के प्रयासों से विजयराघवगढ़ विधानसभा में 5 करोड़ 49 लाख के 7 स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण को मिली स्वीकृति
  • ग्राम पंचायत बिचपुरा, खिरहनी, निपानिया, बम्होरी, परसवारा,गुनौर में बनेंगे भवन

कटनी । विजयराघवगढ़ विधानसभा में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए 7 ग्राम पंचायतों में 5 करोड़ 49 लाख से प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण को प्रशासकीय स्वीकृत मिल गई हैं। क्षेत्र विकास को प्राथमिकता देते हुए हमेशा विकास एवं जनता के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहने वाले विधायक संजय पाठक ने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव एवं लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला से मिल कर विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान के लिए प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को स्वीकृत करने का आग्रह किया था।

उनके आग्रह को मानते हुए शासन ने स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी है। विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में मिली स्वीकृति के लिए विधायक संजय पाठक ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव एवं उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल का आभार व्यक्त किया है उन्होंने बताया कि विधानसभा के ग्राम पंचायत बिचपुरा, खिरहनी, निपानिया, बम्होरी,परसवारा एवं राजरवारा में 65–65 लाख से स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण एवं ग्राम पंचायत गुनौर में 1 करोड़ 59 लाख से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का निर्माण कराया जाएगा
क्षेत्रवासियों ने जताया हर्ष एवं आभार
सात पंचायत क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के मिली स्वीकृति की जानकारी मिलते है क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला सहित विधायक श्री संजय पाठक का जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुधा कोल,जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुधा जायसवाल,श्री उदयराज सिंह चौहान, श्री राम सेवक दुबे,श्री सतीश तिवारी, श्री रंगलाल पटेल,श्रीमती वसुधा मिश्रा, श्रीमती मनीषा शर्मा,श्री पीयूष अग्रवाल, श्री अजय शर्मा, श्री संतोष केवट, श्री हरिओम बर्मन, श्री मनोज तिवारी, श्री जगदीश गुप्ता, श्री श्रीराम सोनी, श्री भवानी मिश्रा, श्री विवेक सिंह बघेल, श्री मनीष मिश्रा, श्री जयवंत सिंह चौहान,श्री प्रमोद सोनी, श्री अंकुर ग्रोवर,श्री केशव यादव आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए आभार जताया है।

 

इसे भी पढ़ें-  दिल्ली चुनाव की तारीख का ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग, 8 फरवरी को नतीजे

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button