कटनी। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मैहर के समीप ग्राम पहाड़ी में प्रयागराज महाकुंभ के चलते वाहनों का दबाव इतना अधिक बढ़ गया है कि मैहर प्रशासन को हाइवे पर वाहनों का आवागमन बंद करना पड़ा है। मैहर जिला प्रशासन के आदेश पर मैहर थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने हाइवे पर स्टाफ के साथ मोर्चा संभाला और बैरिकेट लगाकर वाहनों को रोकना शुरू किया। उधर जैसे ही यह सूचना कटनी पहुंची तो कटनी में भी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर यातायात प्रभारी राहुल पांडे ने पीरबाबा के समीप मोर्चा संभाला और यहां से भी वाहनों को आगें बढऩे से रोका। मैहर व कटनी जिला प्रशासन के मुताबिक हाइवे पर वाहनों का दबाव कम होने के बाद हाइवे पर वाहनों को पुन: आवागमन के लिए छोड़ा जाएगा।