Breaking
13 Mar 2025, Thu

प्रयागराज महाकुंभ के चलते हाइवे पर बढ़ा वाहनों का दबाव, मैहर व कटनी पर बैरिकेट लगाकर रोके गए वाहन, स्थिति सामान्य होने पर पुनः शुरू होगा वाहनों का आवागमन

...

कटनी। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मैहर के समीप ग्राम पहाड़ी में प्रयागराज महाकुंभ के चलते वाहनों का दबाव इतना अधिक बढ़ गया है कि मैहर प्रशासन को हाइवे पर वाहनों का आवागमन बंद करना पड़ा है। मैहर जिला प्रशासन के आदेश पर मैहर थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने हाइवे पर स्टाफ के साथ मोर्चा संभाला और बैरिकेट लगाकर वाहनों को रोकना शुरू किया। उधर जैसे ही यह सूचना कटनी पहुंची तो कटनी में भी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर यातायात प्रभारी राहुल पांडे ने पीरबाबा के समीप मोर्चा संभाला और यहां से भी वाहनों को आगें बढऩे से रोका। मैहर व कटनी जिला प्रशासन के मुताबिक हाइवे पर वाहनों का दबाव कम होने के बाद हाइवे पर वाहनों को पुन: आवागमन के लिए छोड़ा जाएगा।

 

 
इसे भी पढ़ें-  ऑनलाइन ट्रेनिंग से बना आतंकी, ट्यूटर से ली ट्यूशन; बम और तमंचा बनाना सीखा, जानिए ई रिक्शा चलाने वाला अब्दुल कैसे बना आतंकी

By Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक