Breaking
14 Mar 2025, Fri

कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने डीआरएम कटनी पहुंचे, कटनी, सतना और जबलपुर में बनेंगे वार रूम

...

कटनी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आगामी कुंभ मेला आयोजित होने जा रहा है। जिसके लिए पूरे देश में तैयारियां जोरों पर हैं। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल ने भी कुंभ मेले को लेकर अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। जबलपुर रेल मंडल के जबलपुर स्टेशन सहित कटनी, मैहर व सतना में की गई तैयारियों का जायजा लेने आज जबलपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर तलरेजा निरीक्षण पर निकले। उन्होंने कटनी जंक्शन में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए रेल अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद वो मैहर व सतना के लिए रवाना हो गए। रेलसूत्रों ने बताया कि रेलवे के अधिकारियों की एक बड़ी टीम प्रयागराज के लिए रवाना कर दी गई है। इसके साथ ही पल-पल की जानकारी प्राप्त करने के लिए जबलपुर, कटनी और सतना में वार रूम बनाए जा रहे हैं ताकि किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जा सके और श्रद्धालुओं की मदद में कोई देरी न हो। जबलपुर मंडल के डीआरएम कमल किशोर तलरेजा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। डीआरएम ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वार रूम में 24 घंटे अधिकारियों की तैनाती रहेगी और हर सूचना को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि श्रद्धालुओं की मदद में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जबलपुर, सतना, और कटनी के वार रूम में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। इस दौरानए ट्रेन प्लेटफार्म से संबंधित, पानी, चिकित्सा और अन्य शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर शिकायत को दर्ज करें और वरिष्ठ अधिकारियों को समय-समय पर सूचित करें। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि प्रयागराज के सबसे नजदीकी स्टेशन सतना पर यात्रियों का अत्यधिक दबाव रहेगा। कुंभ मेले के दौरान उमडऩे वाली भीड़ के मद्देनजर सतना स्टेशन को प्रबंधित करना एक चुनौती होगा। प्लेटफार्म पर अधिक भीड़ को रोकने के लिए आसपास टेंट लगाए जाएंगे ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। भीड़ अधिक होने पर श्रद्धालुओं को टेंट में रोका जाएगा और ट्रेन के आगमन पर उन्हें सीधे ट्रेन में प्रवेश दिया जाएगा। डीआरएम के निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे, सीटीआई धीरेन्द्र दाहिया, कार्मिशियल मैनेजर नावेद सिद्दकी, आरपीएफ थाना प्रभारी अनिल कुमार दिक्षित सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें-  Holi special train: होली स्पेशल ट्रेन: गोंदिया-छपरा-गोंदिया ट्रेन कटनी, मैहर, सतना से होकर गुजरेगी

 

 

By Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक