फॉर्च्यूनर कार और कंटेनर की टक्कर में ड्राइवर की मौत, मैहर के दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं रायसेन जिले के बाड़ी से करीब पांच किलो मीटर दूर हरसिली टोल नाके के पास शाने पंजाब होटल के सामने एक फॉर्च्यूनर कार खड़े कंटेनर में पीछे से घुस गई। हादसा गुरुवार दोपहर तीन बजे हुआ। मौके पर कार ड्राइवर जंगेन्द्र की मौत हो गई। जबकि कार सवार अशोक कुमार अग्रवाल और उनकी पत्नी ज्योति अग्रवाल को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है।
महिला की हालत गंभीर है। सभी मैहर के बताए जा रहे हैं जो भोपाल जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। चालक को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। शव को बाड़ी पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।