katniLatestमध्यप्रदेश

प्रयागराज में भगवान श्री राम का चित्र भेंट कर डॉ चित्रा चतुर्वेदी का किया गया सम्मान

प्रयागराज में डॉ चित्रा चतुर्वेदी का किया गया सम्मान

कटनी। प्रयागराज बायोविद शाला में राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वाधान में आयोजित अमृत काव्य महाकुंभ महोत्सव में होने वाले कवि सम्मेलन में डॉ चित्रा चतुर्वेदी ने अपनी स्वरचित कविता “हिंदी विकास की आशा है” का काव्यपाठ किया । उन्हें लोगों ने खूब सराहा तथा सम्मानित किया।

चित्रा की सभी ने मुक्त कंठ से सराहना करते हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत हिंदी विकास की आशा कविता काफ़ी सराही गई । डॉ चित्रा चतुर्वेदी को माला पहना कर सम्मानित किया गया और उपहार स्वरूप मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का चित्र प्रदान किया साथ ही डॉ चित्रा चतुर्वेदी ने सभी को धन्यवाद  दिया।

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम
Back to top button
<