डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा समारोह का भव्य आयोजन कर सामाजिक एकता का दिया संदेश

डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा समारोह का भव्य आयोजन कर सामाजिक एकता का दिया संदे
कटनी- भजिया बड़वारा में पखवाड़ा के तहत डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह का भव्य आयोजन कर , सामाजिक एकता का दिया संदेश बोले चाहिए समाजिक समानता पूर्णेश उइके जिला महासचिव अज़ाक्स संघ कटनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि
-भजिया बड़वारा मे अनुसूचित जाति जनजाति एवं ओबीसी समाज के संयुक्त तत्वावधान मे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में दो सप्ताह तक चलने वाले समारोह के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सामाजिक समरसता, विचार जागरूकता और सामाजिक उत्थान के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। सभी अतिथियों ने बारी-बारी से बाबा साहब के जीवन, उनके योगदान एवं आज की सामाजिक परिस्थितियों पर अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम मे हरीश भारती संगीत मंडली द्वारा शानदार बाबा साहब पर संगीत प्रस्तुत किए जिसमें पूरा पंडाल झूम उठा ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आजक्स जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह धुर्वे रहे विशिष्ट अतिथि के रूप सोहन लाल चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष अजाक्स, तहसील अध्यक्ष अजाक्स श्री गुड्डा प्रसाद रैदास भीम आर्मी जिला अध्यक्ष चंद्रभान बौद्ध ओबीसी महासभा के कार्यकारी जिला अध्यक्ष सीताराम पटेल लक्ष्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण पटेल विजय कुमार चौधरी, रहे उपरोक्त कार्यक्रम मे अतिथि के रूप में उत्तम सिंह मार्को , जयत सिंह कश्यप, राघवेंद्र सिंह, रघुवीर चौधरी, बबलू चौधरी, राम चौधरी, पंकज राय, कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे।
मुख्य अतिथि अरविंद सिंह धुर्वे ने अपने वक्तव्य में समाज की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि सभी से भाईचारा बनाने का कार्य करे सभी युवा समाज में बाबा साहब बिरसा मुंडा, महात्मा ज्योतिबा फुले के संघर्षों को बताये एवं आने वाले समय में महापुरुषों जयंती गांव गांव मनाया जाना चाहिए विशिष्ट अतिथि सोहन लाल चौधरी ने कहा कि हमे सब कुछ बाबा साहब ने दे दिए है हमे तो चाहिए समाजिक समानता जिसे प्राप्त करने के लिए हम लगातार प्रयासरत रहेगे l
समाज को बिरसा मुंडा महात्मा फुले के योगदान को जानना और मानना हर समुदाय के लिए जरूरी है। यदि समाज का समग्र विकास चाहते हैं, तो हमें एक दूसरे से जुड़कर रहना होगा। कार्यक्रम सफल संचालन बंशरूप चौधरी प्रभावी ढंग से किया।
इस अवसर पर समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिकों में साजन चौधरी, संतोष पाल,सतेंद्र,धर्म दास,अरुण, साहेब दास, मनीष, सतीश, सोनू, रामकुमार,भोला, मनोज,राहुल,देवीदीन, अनुज, रज्जन, रामकिशोर, नंदकिशोर, चप्पू, कुंदन, सुरेश, शैलेन्द्र, राहुल, चंदू, उत्तम, चन्ना, ददोली, आनंद, फूलचंद, सुनील, मनोज, अंकित, रघुरई, रतन, सोहन लाल, दीपक, अजय, विकास, के. डी. लल्लू. कौशल, अजयभान रावत, पिंटूरावत, लल्लूरावत संतोष,राजन, संदीप,शिवप्रसाद, शिवकुमार चौधरी, कंचन चौधरी, सीमा चौधरी, रानी. चौधरी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और समाज में जागरूकता, शिक्षा और संगठन के माध्यम से परिवर्तन लाने का संकल्प लिया गया।