Site icon Yashbharat.com

केवल आंकड़ों की बाजीगरी, हर वर्ग के लिए निराशाजनक-दिव्यांशु मिश्रा अंशु

       

केवल आंकड़ों की बाजीगरी, हर वर्ग के लिए निराशाजनक-दिव्यांशु मिश्रा अंश

प्रदेश के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए युका जिलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने इसे महज कागजी आंकड़ों की बाजीगरी, युवाओं, व्यापारियों और उद्योगों के लिए घोर निराशाजनक बताया है।श्री मिश्रा ने कहा है कि बजट में शहर में मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग को खारिज कर दिया गया है। दाल और अनाज व्यापारियों की दोहरे टेक्स से राहत की मांग दरकिनार कर दी गई।युवाओं सहित सभी वर्गों की उपेक्षा की गई है।आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया के कागजी खेल से हर व्यक्ति पर कर्ज का बोझ बढ़ेगा। किसान और मजदूरों के हितों को नजरअंदाज किया गया है। इससे मंहगाई तेजी से बढ़ेगी।बजट में अन्नदाता को अनुदान देने की बजाय कर्जदार बनाने का खाका खींचा गया है।

इसे भी पढ़ें-  Promotions: कटनी के 318 शिक्षकों को मिला प्रमोशन का तोहफा, प्रथम क्रमोन्नती वेतनमान का लाभ
Exit mobile version