जबलपुर में 29-30 मार्च को आयोजित होगा मेला, कृषकों को मिलेगा उत्पाद विक्रय का मौका। मेले में लगभग 670 कृषक भाग लेंगे और अपने उत्पादों का विक्रय कर सकेंगे।
संभागीय मिलेट्स फूड फेस्टिवल एवं मेला जबलपुर में 29-30 मार्च को आयोजित


By Usha Pamnani
20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि