Breaking
14 Mar 2025, Fri

जिला सत्र न्यायालय परिसर पर नेता सुभाषचंद्र बोस की जंयती पर विचार गोष्ठी का आयोजन

...

जिला सत्र न्यायालय परिसर पर नेता सुभाषचंद्र बोस की जंयती पर विचार गोष्ठी का आयोज

कटनी/ सम्पूर्ण भारत वर्ष मे इस धरती पर जन्म लिया ऐसे वीर जांबाज सपूत मां भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेता सुभाषचंद्र बोस जी जंयती पर विचार गोष्ठी का आयोजन समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व पर आयोजित कार्यक्रम जिला सत्र न्यायालय परिसर में किया गया….
कार्यक्रम मे सर्वप्रथम मां भारतीय एंव नेता सुभाषचंद्र बोस के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ..

 

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जिला अधिवक्ता संघ उपाध्यक्ष एड0 संतु परौहा.कोषाध्यक्ष एड0 निर्मल दुबे एंव कार्यक्रम की अध्यक्षता सीनियर अधिवक्ता विष्णु पटेल ने की विशिष्ट अतिथि के रूप मे एड0 संजय त्रिपाठी,सावन सिंह, जिल अधिवक्ता संघ कार्यकारिण सदस्य मांडवी पांडेय.,एड0 एस के चौधरी, जूनियर अधिवक्ता रीनू पटेल. एड0 कैलाश कुशवाहा,एड0 ओ पी शर्मा एड0 प्रियाकं अग्रहरी,मीडिया प्रभारी एड0 विकास कनौजिया. एड0 मोहन निषाद,एड0 अरविंद पांडेय,एड0 शरद यादव,एड0 उमाकांत मौर्य ,एड0 श्रीमति शिखा पांडेय एड0 रोशनी पटेल,सहित अन्य गणमान्य अधिवक्ताओं की गरिमामय उपस्थित में कार्यक्रम संपन्न हुआ..समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने कहा कि…नेता सुभाषचंद्र बोस का जीवन एक संघर्ष भरा हुआ था.आज हम आप सभी का ये कर्तव्य है कि ..हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाए. और हमे अपने बलिदान और परिश्रम से जो आजादी मिलेगी उसकी रक्षा करने की ताकत हमारे अंदर होनी चाहिए…इसी अवसर पर मुख्य अतिथि जिला अधिवक्ता संघ उपाध्यक्ष एड0 संतु परौहा ने कहा कि.आजाद हिन्द फौज के संस्थापक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेता सुभाषचंद्र बोस हमारे आत्म सम्मान और साहस को बढ़ावा मिलता है और उनके विचारो से समाज के प्रति अपने कर्तव्य निभाने की सीख देता है.. इस अवसर पर कोषाध्यक्ष निर्मल दुबे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जब हमारे उद्देश्य नेक और महान हो तो हर विषम परिस्थिति में मुश्किल से मुश्किल बाधाओं को पार किया जा सकता है..अन्य अतिथियों द्वारा अपने अमूल्य विचार व्यक्त किए और उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया l

 

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि