Breaking
12 Mar 2025, Wed

क्रिकेट खेलते-खेलते युवक को आया अटैक, दोस्त लेकर पहुँचे जिला अस्पताल, डाक्टरों ने किया मृत घोषित

...

कटनी। रंगनाथ थाना अंतर्गत रेलवे पुल के पास दोस्तो के साथ क्रिकेट खेल रहें एक 24 वर्षीय युवक दिव्य गुप्ता की खेलते समय अचानक तबियत बिगड़ गई अचानक सीने में दर्द होने के कारण उसके द्वारा खेल रहे दोस्तो से कहा तबियत ठीक नही लग रही थोड़ी देर ग्राउंड के बाहर आराम कर लू लेकिन ग्राउंड के बाहर दिव्य की तबियत और बिगड़ गई इसी बीच ग्राउंड में मैच खेल रहें दोस्त भी दिव्य के पास पहुँचे और उसकी तबियत को देखते हुए नजदीक एक क्लिनिक में दिव्य को लेकर पहुँचे जहाँ डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल ले जाने कहा। जब आनन-फानन में दिव्य को जिला अस्पताल लाया गया डाक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को जिला अस्पताल पोस्टमॉर्टम हाउस ले जाया गया। वही पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।

 
इसे भी पढ़ें-  जीवन भर ये एहसान नहीं भूलूंगी', हैरदाबाद के लिए उड़ा मोहन यादव का एयर एंबुलेंस

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम