दो जिलों की सीमाओं के बीच चल रहा जुआफड़ शहर के नामी जुआरी द्वारा संचालित करने चर्चा
कटनी। कटनी और मैहर जिले की सीमा झुकेही में इन दिनों जुआफड़दार सक्रिय है। जहां एक बड़ा जुआफड़ संचालित किया जा रहा है। ताश पत्तो पर दांव लगाने कटनी जिले के जुआरियों सहित जबलपुर, सिहोरा, मंडला, नरसिंहपुर, सतना, रीवा, शहडोल सहित अन्य स्थानों के जुआरी फड़ में पहुँच लाखो का दांव लगा रहे है। जुआफड़ संचालित होने की सूचना पुलिस को है या नही या सहमति से जुआफड़ चल रहा है यह चिंता का विषय है। बीते 15 दिनों से अधीक समय से यहां जुआफड़ संचालित है लेकिन पुलिस की कार्यवाही अब तक नहीं हुई है। बेधड़क जुआरी फड़ में दांव लगाने पहुँच रहें है।