Breaking
13 Mar 2025, Thu

दो ट्रको की सीधी भिड़त, दोनों ट्रक के चालकों की मौत, रीठी के लाटपहाड़ी में भीषण सड़क हादसा

...

कटनी। रीठी थाना अंतर्गत दमोह=कटनी सड़क मार्ग पर ग्राम बड़गांव बायपास पर आज 28 दिसंबर की तड़के दो ट्रकों के बीच आमने सामने की सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों ट्रक एक दूसरे के अंदर घुसकर बुरी तरह फस गए। भीषण हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि ट्रक में सवार दोनों क्लीनर घायल हो गए। घायल क्लीनरों में से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। ट्रकों के आपस में बुरी तरह फस जाने के कारण पुलिस को ट्रक के अंदर फंसे घायलों एवं मृतकों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह लगभग 4 बजे हुए इस हादसे के बाद ट्रकों के अंदर फंसे घायलों को निकालने के काम में पुलिस जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक राहत और बचाव का कार्य जारी था। लगभग साढ़े 5 घंटे बीत जाने के बाद भी ट्रकों को एक दूसरे से अलग नहीं किया जा सका।

ट्रकों को काटकर निकाले गए शव 

दुर्घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र ने बताया कि तड़के स्थानीय लोगों के द्वारा हादसे की सूचना दी गई थी। जिसके बाद तत्काल ही रीठी एवं सलैया चौकी पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। थाना क्षेत्र के ग्राम लाटपहाड़ी के समीप ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 6893 एवं दूसरे ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 8962 की सुबह 4 सीधी भिड़ंत हो गई। पुलिस के मुताबिक एक ट्रक में गेहूं लोड था जबकि दूसरे में किनकी लोड थी। ट्रकों की रफ्तार अत्यधिक होने के कारण जोरदार भिड़ंत के बाद दोनों ट्रक एक दूसरे के अंदर बुरी तरह घुसकर फंस गए।

इसे भी पढ़ें-  वैजयंती माला: बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार का निधन, एक्टिंग और डांस में छोड़ी अमिट छाप।

मशक्कत के बाद निकले मृतक व घायल 

सुबह 4 बजे हुई इस भीषण घटना के बाद रीठी थाना एवं सलैया चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। आपस में टकराए दोनों ट्रैकों को अलग करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। दोनों ट्रकों के अंदर मृतक एवं घायल फंसे हुए थे। ट्रकों के अंदर फंसे मृतकों और घायलों को निकालने के लिए पुलिस को दो जेसीबी मशीन, एक हाइड्रा मशीन, कटर मशीन एवं क्रेन मशीन मंगवानी पड़ी। लगभग साढ़े 5 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक ट्रकों को अलग नहीं किया जा सका है। हालांकि पुलिस ने ट्रकों को काटकर ट्रक के अंदर फंसे मृतकों और घायलों को बाहर निकाल लिया है। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर ही दोनों ट्रकों के चालकों की मौत हो चुकी थी। जबकि दोनों क्लीनर में से एक की हालत बेहद नाजुक है। दोनों घायल क्लीनरों को इलाज के लिए रीठी अस्पताल भिजवाया गया है।

 

By Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक