प्रवेश उत्सव पर डाइट की टीम ने किया शैक्षिक संवाद

कटनी। जनशिक्षा केंद्र कुआं के माध्यमिक शाला में डाइट की टीम ने जनशिक्षा केंद्र के सभी शिक्षकों के साथ प्रवेश उत्सव के उपलक्ष्य में शैक्षिक संवाद किया । जिसमें बच्चों के पढ़ने और पढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लक्ष्य पर चर्चा की गई। शैक्षिक संवाद में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शैक्षिक संवाद का आयोजन किया। इसमें सभी विषयों के कठिन बिंदुओं पर चर्चा कर समाधान निकाला गया। सभी ने अपने-अपने स्तर पर समाधान बताए। बाद में शिक्षा में सहायक सामग्री का निर्माण कर प्रदर्शन किया गया। बहोरीबन्द ब्लाक के जनशिक्षा केंद्र कुआं के प्रशिक्षण स्थल माध्यमिक शाला कुआं में शुक्रवार को शैक्षिक संवाद का आयोजन रखा गया था। इसका उद्देश्य पहली-दूसरी के शिक्षकों को बच्चों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के सुझाव दिए गए। उनसे विभिन्न विषयों के कठिन बिंदु पूछकर उन्हीं से समाधान भी निकलवाया गया। जनशिक्षक मुकेश मेहरा, रत्नेश बड़गेयाँ सहित सभी शिक्षकों ने भी संवाद में अपने सुझाव दिए। इस मौके डाइट की प्राचार्या श्रीमती डुंगडुंग वरिष्ठ व्याख्याता राजेन्द्र असाटी, पीपुल्स ग्रुप से नौशाद खान साथ ही शिक्षक राजेश नायक, रामकिशोर नायक, विमलेश तिवारी, राखी दुबे, मंजू नायक, सलमा शेख सहित सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं उपस्थित थे।