
Dhanteras: धनतेरस पर धनिया की खरीदारी से बदल जाएगी आपकी किस्मत। हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस पर्व मनाया जाता है. इस साल 29 अक्टूबर को धनतेरस पड़ रहा है. धनतेरस का पर्व मां लक्ष्मी की पूजा और धन के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. धनतेरस के दिन लोग सोना, चांदी, बर्तन, वाहन और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम से लेकर कई तरह की चीजों की खरीदारी करते हैं. लेकिन धनतेरस के दिन धनिया खरीदने की भी परंपरा है, जो लक्ष्मी की कृपा और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है
Dhanteras: धनतेरस पर धनिया की खरीदारी से बदल जाएगी आपकी किस्मत
धनतेरस के दिन लोग सोना, चांदी और बर्तनों के अलावा धनिया भी खरीदते हैं. इस दिन साबुत धनिया खरीदना शुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन धनिया खरीदने की परंपरा भी सालों से चली आ रही है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि धनतेरस के दिन धनिया खरीदने के पीछे का कारण क्या है.
धनतेरस पर धनिया खरीदने से क्या होता है?
धार्मिक मान्यता है कि धनतेरस के दिन धनिया से मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. दिवाली और धनतेरस पर मां लक्ष्मी को धनिया अर्पित किया जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और सफलता भी मिलती है. ऐसे में आप धनतेरस के दिन साबुत धनिया जरूर खरीदें. मां लक्ष्मी को धनिया अर्पित करने के बाद धनिया का प्रसाद भी बनाया जाता है. इसमें धनिया को पीसकर गुड़ के साथ मिलाकर प्रसाद बनाकर सभी को वितरित किया जाता है.
Dipawali Pooja Tips: दिवाली पर वास्तु के हिसाब से दीपक जलाएं, पाएं लक्ष्मी की कृपा
मां लक्ष्मी के चरणों में करें अर्पित
अगर धनतेरस पर ज्यादा महंगी चीज नहीं खरीद सकते, तो आप साबुत धनिया की खरीदारी करें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है, क्योंकि मां लक्ष्मी को धनिया बहुत प्रिय है. धनिया को खरीदने के बाद इसे पूजा में मां लक्ष्मी के चरणों में जरूर चढ़ाएं. ऐसा करने से इससे घर में खुशहाली बनी रहती है और पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.
पूजा के बाद धनिये का क्या करें?
धनतेरस पर साबुत धनिये को मां लक्ष्मी की पूजा में अर्पित करने के बाद उसके साथ गुड़ मिलाकर नैवेद्य बनाया जाता है. साथ ही मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए धनिये और गुड़ से बना नैवेद्य शुभ माना जाता है. इसके अलावा पूजा के दौरान लक्ष्मी माता को धनिया चढ़ाकर इसे तिजोरी में रखने से घर में धन आगमन होता है.