Dewas Radhe Krishna Rangoli: भगवान राधा-कृष्ण की रंगोली को पैर से बिगाड़ने वाले प्रोफेसर पर FIR
Dewas Radhe Krishna Rangoli: भगवान राधा-कृष्ण की रंगोली को पैर से बिगाड़ने वाले प्रोफेसर पर FIR

Dewas Radhe Krishna Rangoli: भगवान राधा-कृष्ण की रंगोली को पैर से बिगाड़ने वाले प्रोफेसर पर FIR। सहायक प्राध्यापक जुजेर के देश विरोधी स्टेटस व कन्नौद को नरक बताने संबंधी स्टेटस की भी शिकायत हुई थी। बताया जा रहा है कि सहायक प्राध्यापक द्वारा भारत की नागरिकता छोड़ने के एक मामले में खुशी जाहिर करने वाले स्टेटस भी लगाए गए थे, वहीं अपने कई स्टेटस में कन्नौद को नरक कहा था।
Dewas Radhe Krishna Rangoli: भगवान राधा-कृष्ण की रंगोली को पैर से बिगाड़ने वाले प्रोफेसर पर FIR
अंचल के कन्नौद के शासकीय महाविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान पिछले दिनों उकेरी गई भगवान राधा-कृष्ण की आकृति वाली रंगोली को पैर से बिगाड़ने के मामले में सहायक प्राध्यापक पर जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया गया है।
Sunita Williams: सुनीता विलियम्स का अंतरिक्ष से भारत का पहला दृश्य: एक अनोखा और अविस्मरणीय अनुभव
रसायन शास्त्र के सहायक प्राध्यापक जुजेर अली रंगवाला द्वारा रंगोली को पैर से बिगाड़ने का एक वीडियाे सोशल मीडियो पर वायरल हुआ था। इस मामले में भोपाल तक शिकायत हुई थी जिस पर मंत्री विश्वास सारंग ने कड़ी कार्रवाई की बात कही थी।
कन्नौद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले में शिकायती आवेदन मिलने के बाद जांच शुरू की गई।
उधर प्रभारी प्राचार्य द्वारा उनके स्तर से की गई जांच में घटनास्थल उनके कालेज का ही होना पाया गया। इसके बाद उनके आवदेन के आधार पर आरोपित सहायक प्राध्यापक पर दो दिन पहले भारतीय न्याय संहिता की धारा 298, 196 के तहत केस दर्ज किया गया है।
मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कालेज प्रबंधन व पुलिस को आवेदन दिया है।
इसमें सहायक प्राध्यापक पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही तत्काल निलंबन की मांग की गई है।
मामले में मिली शिकायत की जांच के बाद सहायक प्राध्यापक पर केस दर्ज किया गया है, आरोपित की तलाश की जा रही है। वास्तविक घटनाक्रम कब का है अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो करीब 10 दिन पहले वायरल हुआ था।
तहजीब काजी, टीआई कन्नौद थाना।
मामले में हुई एफआईआर व अन्य जानकारी वरिष्ठ स्तर पर भेज दी गई है, आगामी कार्रवाई वहीं से होगी। घटना कब की है, यह मुझे नहीं पता है।
प्रेमपाल गंगवार, प्रभारी प्राचार्य कन्नौद महाविद्यालय।