राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन-घर घर पहुंच कर दिल्ली की टीम ने किया औचक निरीक्ष
कटनी:- जिले में 10 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक होने वाले राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामूहिक दवा सेवन का कार्य का शुभारंभ घर घर जाकर खिलाई जा रही दवाई इस अभियान में ब्लॉक विजयराघवगढ़ ओर कन्हवारा पहुंची दिल्ली की टीम जिसमें दिल्ली से आए हुए डॉक्टर दीपक मिश्रा जी एच एस डॉक्टर जयराम डब्लू जे सी एफ दिल्ली फाइलेरिया कार्यक्रम 10 से 25 फरवरी 2025 तक चलने वाले अभियान में शनिवार से दवा सेवकों को घर घर जाकर दवाई खिलने हेतु टीम को रवाना किया गया था फाइलेरिया रोग हाथी पांव से बचाव हेतु चार ब्लॉको मे यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें
कन्हवारा विजयराघवगढ़ रिठी बहोरीबंद 15 से 21 फरवरी तक डी ई सी एल्बेनडाजोल आइवर मैक्टिन की गोलियां खिलाई जाएगी हाथी पांव रोग फाइलेरिया बीमारी होने से बचाया जाएगा तथा 25 फरवरी 2025 तक छुटे हुए जन समुदाय को यह दवा खिलाई जाएगी इस दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है कुछ हल्का नाशता या खाना खाकर ही दवा का सेवन किया जाए इस दवा का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है इस दवा का सेवन गर्भवती महिलाएं न करें और अत्यधिक बीमार व्यक्ति भी ना करें शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को
डी ई सी और एलबेंडाजोल की गोली नहीं खिलानी है शून्य से पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आइवर मैक्टिन की गोलियां नहीं खिलानी है पूरे पांच वर्ष की उम्र होने पर ही आइवर मैक्टिन की गोलियां ऊंचाई के अनुसार ही खिलानी है याद रखे फाइलेरिया की दवा स्वास्थ्य व्यक्ति ही खाए और फाइलेरिया हाथी पांव जैसे भयानक रोग होने से बचे यह रोग मच्छर के काटने से होता है डॉ आर के अटैया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश अनुसार उक्त चार ब्लॉको में घर घर जाकर दवा का सेवन कराया जाएगा श्रीमती शालिनी नामदेव जिला मलेरिया अधिकारी प्रमत कुमार महार मलेरिया इंस्पेक्टर ने अपील की है कि दवा का सेवन अवश्य करें और फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचे