उत्तरप्रदेशFEATUREDLatestराष्ट्रीय

जामा मस्जिद सर्वे में देरी: अधिकारी की तबीयत खराब, कोर्ट से मांगी मोहलत

जामा मस्जिद सर्वे में देरी: अधिकारी की तबीयत खराब, कोर्ट से मांगी मोहलत

जामा मस्जिद सर्वे में देरी: अधिकारी की तबीयत खराब, कोर्ट से मांगी मोहलत। उत्तर प्रदेश के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद सर्वे रिपोर्ट को लेकर एडवोकेट कमिश्नर ने कहा कि खराब तबीयत की वजह से वह रिपोर्ट नहीं देख सके हैं, ऐसे में उन्हें कुछ दिन की मोहलत चाहिए. इसके लिए वह कोर्ट से गुजारिश करेंगे

उत्तर प्रदेश के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद सर्वे रिपोर्ट को लेकर एडवोकेट कमिश्नर का कहना है कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से बुखार है. खराब स्वास्थ्य की वजह से सर्वे रिपोर्ट को देख नहीं सका. उन्होंने बताया कि वह कोर्ट से अनुरोध करने जा रहे हैं कि रिपोर्ट जमा कराने के लिए उन्हें 15 दिन की मोहलत मिले. इस बीच पिछले महीने जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा की घटना को लेकर शामिल 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

संभल शाही जामा मस्जिद सर्वे रिपोर्ट पर एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने कहा, “मुझे पिछले 3-4 दिनों से बुखार आ रहा है और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की वजह से मैं इसका विश्लेषण नहीं कर सका. अब मैं अदालत से अनुरोध करूंगा कि मुझे 15 दिन का समय दिया जाए और मैं निर्देशों के अनुसार रिपोर्ट पेश करूंगा. रिपोर्ट एक सीलबंद लिफाफे में कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी. रिपोर्ट लगभग तैयार है, यह अंतिम चरण में है.”

हिंसा केस में 2 और आरोपी गिरफ्तार

इस बीच पिछले महीने जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा मामले में घटना में शामिल दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है.

स्थानीय पुलिस ने कल रविवार को कहा कि नखासा थाना क्षेत्र में 24 नवंबर को पक्का बाग हिंदू पुरा खेड़ा में हिंसक पथराव हुआ था. इस दौरान पुलिस की बाइक जला दी गई, उपद्रवियों ने पुलिस की पिस्टल की मैगजीन और कारतूस भी लूट लिए. इसके बाद नखासा थाने में मामला दर्ज किया गया था.

24 नवंबर को हुई हिंसा में 4 की मौत

पुलिस के अनुसार, इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनस और मोहम्मद सूफियान नाम के 2 आरोपियों को कल रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया है.

संभल में पिछले महीने 19 नवंबर को एक लोकल कोर्ट की ओर से मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद का सर्वे कराए जाने का आदेश दिए जाने के बाद से तनाव की स्थिति बन गई. फिर 24 नवंबर को मस्जिद के फिर से सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई और इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए।

 

जामा मस्जिद सर्वे में देरी: अधिकारी की तबीयत खराब, कोर्ट से मांगी मोहलत

Back to top button