Site icon Yashbharat.com

Dearness allowance केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मंहगाई भत्ते बढ़ाने पर निर्णय संभव, कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा!

       

DA Dearness allowance मतलब मंहगाई भत्ते को लेकर एक मार्च का दिन महत्वपूर्ण होंने का अनुमान लगाया जा रहा है। मार्च के पहले सप्ताह में महंगाई भत्ते को लेकर केंद्र सरकार बड़ा फैसला ले सकती है. सरकार  मार्च में होली के पहले होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में निर्णय ले सकती है.

डीए बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में बड़ा इजाफा होगा. फ‍िलहाल 38 फीसदी के ह‍िसाब से डीए का भुगतान हो रहा है. यद‍ि इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो यह बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा. इसके बाद 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी वालों का मासिक महंगाई भत्ता 7,560 रुपये हो जाएगा. कैलकुलेशन के हिसाब से सालाना महंगाई भत्ता बढ़कर 90,720 रुपये हो जाएगा.

केंद्र सरकार होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च के पहले सप्ताह में महंगाई भत्ते को लेकर केंद्र सरकार बड़ा फैसला ले सकती है. सरकार 1 मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में निर्णय ले सकती है.

अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 38 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है. कर्मचारी संगठन उम्मीद जता रहे हैं कि महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद उनका महंगाई भत्ता बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा.

इसी तरह जिन केंद्रीय कर्मचारियों का बेसिक पे अधिकतम 56 हजार रुपये है, उनको अभी 38 फीसदी की दर से 21,280 रुपये डीए मिलता है. वहीं, इसके 42 फीसदी होने पर डीए बढ़कर 23,520 रुपये हो जाएगा. यानी इन कर्मचारियों को सालाना डीए 2,82,240 रुपये हो जाएगा.

Exit mobile version