Breaking
13 Mar 2025, Thu

कटनी के गाटर घाट में मिला नवजात शिशु का शव, रेल ब्रिज के ऊपर से फेंकने की आशंका

...

कटनी के गाटर घाट में आज सायं एक नवजातका शव मिलने से सनसनी फैल गई।  नवजात को किसने फेंका पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है।

मामला कोतवाली थाना क़े गाटर घाट स्थित नदी के किनारे का है। जहां यह नवजात शिशु, का शव बरामद हुआ। नवजात शिशु मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हजारों की भीड़ पहुंच गई जिसके बाद खबर लगने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी को यहां से हटाया।

पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।  कटनी शहर के गाटरघाट नदी पर शिशु, मिलने की यह लगातार दूसरी घटना है। नवजात को ब्रिज से फेंकने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि दो महीने के भीतर  नदी किनारे यह  दूसरा नवजात  मिला। कोतवाली सहित अन्य थानों को भीइस बारे में खबर दी गई है।

 
इसे भी पढ़ें-  रायबरेली में सनी बनकर अरबाज ने हिंदू लड़की को फंसाया, अश्लील वीडियो भेजकर बर्बाद की शादीशुदा जिंदगी

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम