Latest

11 जनवरी को कोटा-चंदेरिया होकर अजमेर जाएगी दयोदय एक्सप्रेस

कटनी। पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार 11 जनवरी को रवाना होने वाली जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस को सवाई माधोपुर में शार्ट टर्मिनेट /ओरजिनेट करने का निर्णय लिया गया था जिसमें बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन 11 जनवरी 2025 को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस सवाई माधोपुर नहीं जाएगी बल्कि उसके स्थान पर वाया कोटा-चंदेरिया होकर अजमेर जाएगी। अर्थात यह ट्रेन कोटा-सवाईमाधोपुर-अजमेर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।इसी प्रकार गाडी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस जो दिनांक 12 जनवरी 2025 को अजमेर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटा देरी से प्रस्थान कर अजमेर-सवाईमाधोपुर-कोटा होकर अपने निर्धारित मार्ग से ही संचालित होगी।

इसे भी पढ़ें-  शहर को स्वच्छ बनाने शुरू हुई क़वायद, स्वच्छ सर्वेक्षण गाइडलाइन अनुसार निगरानी कर किया जा रहा सुधार

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button