Dairy Business: इन तीन नस्लों की गाय से हर रोज मिलेगा 50 लीटर से ज्यादा दूध, पाल लिया तो तुरंत बन जाएंगे लखपति

Dairy Business: भारत में इस वक्त डेयरी का बिजनेस तेजी से फैल रहा है. ऐसे में भारत के किसान खेती किसानी के साथ-साथ पशुपालन एवं डेयरी व्यवसाय से अधिक लाभ कमाने के लिए ज्यादा दूध देने वाली गाय पालन के जरिए अपना डेयरी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। जिससे दूध के व्यापार से लोग महीने में लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं. हालांकि, इस बिजनेस को करने के लिए भी तकनीक और नॉलेज की जरूरत होती है. अगर आप सही जानवरों के साथ ये बिजनेस शुरू करेंगे तभी मुनाफा कमा पाएंगे, नहीं तो इसमें आप उतना पैसा नहीं बना पाएंगे. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप किन तीन नस्ल की गायों को पाल कर महीने में मोटा मुनाफा बना सकते हैं.
गायों के इन 3 नस्लों को पाल लिया तो होगी मोटी कमाई
गिर गाय
पहली नस्ल है गिर गाय ये है भारत की सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय है. इस नस्ल के गाय के थन काफी ज्यादा बड़े होते हैं. ये गाय गुजरात के गीर के जंगलों में पाई जाती है. हालांकि, अब इसे पूरे भारत में पाला जाने लगा है. यह गाय हर रोज औसतन 12 से 20 लीटर दूध देती है. लेकिन अगर आप इस गाय का अच्छे से ख्याल रखें तो देखा गया है कि यह गाय 50 से 60 लीटर दूध भी रोजाना दे सकती है. सोचिए अगर आप इस तरह की तीन चार गाय भी रख लें तो महीने में सिर्फ इनका दूध बेचकर कितना मुनाफा कमा सकते हैं. खेती किसानी के साथ-साथ पशुपालन एवं डेयरी व्यवसाय से अधिक लाभ कमाने के लिए गाय पालन के जरिए अपना डेयरी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो गिर गाय सबसे अधिक उपयुक्त मानी जाती है।
ये भी पढ़े: Neem Insecticide: नीम से बनाये शक्तिशाली जैविक कीटनाशक, उपयोग से आस-पास भी नहीं फटकेंगे कीड़े-मकौड़े
लाल सिंधी गाय
दूसरे नंबर पर लाल सिंधी गाय जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है ये लाल सिंधी गाय सिंध के इलाके में पाई जाती है. वहीं यह गाय देखने में थोड़ी लाल रंग की होती है, इसी लिए इस गाय को लाल सिंधी गाय कहा जाता है. फिलहाल ये गाय, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, ओडिशा और पंजाब में भी बड़ी मात्रा में पाली जाती है. यूपी और बिहार में भी कुछ किसान इस गाय को पालने का काम कर रहे हैं. ये गाय रोजाना 15 से 20 लीटर दूध देती है. हालांकि, अगर आपने इसका अच्छे से ख्याल रखा तो यह रोजाना 40 से 50 लीटर भी दूध दे सकती है. अगर आप भी गाय पालन के जरिए अपना डेयरी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो लाल सिंधी गाय भी व्यवसाय के लिए अधिक उपयुक्त मानी जाती है।
साहिवाल गाय
तीसरे नंबर पर है साहिवाल गाय, साहिवाल गाय आपको उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा में ज्यादा देखने को मिलेगी. इन राज्यों में किसानों के बीच ये गाय सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. औसतन ये गाय हर रोज 10 से 15 लीटर दूध देती है, लेकिन अगर आप इस गाय का अच्छे से ख्याल रखेंगे तो यह आपको रोजाना 30 से 40 लीटर भी दूध दे सकती है. इस गाय की सबसे अच्छी बात ये होती है कि इसे कम जगह में भी रखा जा सकता है और इसका ज्यादा ख्याल रखने की भी जरूरत नहीं पड़ती. अगर आप भी गाय पालन के जरिए अपना डेयरी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो साहिवाल गाय भी व्यवसाय के लिए अधिक उपयुक्त मानी जाती है।