DA, DR Hike कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज है। त्यौहारों के सीजन में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को एक बार फिर बड़ी सौगात मिल सकती है। इसमें महंगाई भत्ता, फिटमेंट फेक्टर और हाउस रेंट अलाउंस शामिल है। खबर है कि रक्षाबंधन या उसके तुरंत बाद केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि की जा सकती है। यह अनुमान जुलाई में जारी हुए AICPI इंडेक्स के आंकड़े से लगाया गया है। वही लोकसभा चुनाव से पहले फिटमेंट फैक्टर और हाउस रेंट अलाउंस जैसे भत्तों पर भी विचार किया जा सकता है। हालांकि इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
46 प्रतिशत होना निश्चित
श्रम ब्यूरो द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जून, 2022 के लिए अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू 1.7 अंक बढ़ कर 136.4 (एक सौ छत्तीस दशमलव चार) पर रहा। जुलाई, 2023 से डीए/डीआर इस रिलीज के साथ निश्चित हो चुका है। CPI-IW सूचकांक के जारी होने के बाद केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को जुलाई, 2023 से मिलने वाले DA/DR में 4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 46 प्रतिशत होना निश्चित है। अत: जुलाई 2023 से डीए/डीआर 46 प्रतिशत होना निश्चित है जो कि केंद्रीय कैबिनेट द्वारा अगस्त/सितम्बर, 2023 में मंजूर किया जा सकेगा।
PRESS RELEASE
Consumer Price Index for Industrial Workers (2016=100) — June, 2022
The Labour Bureau, an attached office of the M/o Labour & Employment, has been compiling Consumer Price Index for Industrial Workers every month on the basis of retail prices collected from 317 markets spread over 88 industrially important centres in the country. The index is compiled for 88 centres and All-India and is released on the last working day of succeeding month. The index for the month of June, 2023 is being released in this press release.
The All-India CPI-IW for June, 2023 increased by 1.7 points and stood at 136.4 (one hundred thirty six point four). On 1-month percentage change, it increased by 1.26 per cent with respect to previous month compared to increase of 0.16 per cent recorded between corresponding months a year ago.
आखिरी बार 2016 में हुई थी वृद्धि
इससे पहले सरकार ने 2016 में फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाया था और इसी साल से 7th pay commission को भी लागू किया गया था और कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 6000 रुपये से सीधे 18,000 रुपये हो गई थी और अब अगर बढ़ता है तो बेसिक सैलरी 26000 हो जाएगी। दूसरे शब्दों में कहे तो फिटमेंट फैक्टर की दरों में संशोधन होने पर कर्मचारियों की सैलरी में ढ़ाई गुना वृद्धि होगी ।उदा. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो भत्तों को छोड़कर उसकी सैलरी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपए का लाभ होगा। 3.68 होने पर सैलरी 95,680 रुपये (26000 X 3.68 = 95,680) हो जाएगी यानि सैलरी में 49,420 रुपए लाभ मिलेगा। 3 गुना फिटमेंट फैक्टर होने पर सैलरी 21000 X 3 = 63,000 रुपये होगी।
HRA में भी बढ़ोतरी संभव, 8वें वेतनमान पर विचार नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केन्द्र सरकार महंगाई भत्ते के अलावा एचआरए (House Rent Allowance) में भी बढ़ोतरी कर सकती है। पिछला एचआरए जुलाई 2021 में 25 प्रतिशत तक बढ़ाया गया था। इस बार इसमें 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी संभव है।इधर, 8वें वेतनआयोग पर फिलहाल कोई विचार नहीं है, 25 जुलाई को राज्य सभा में सरकार द्वारा स्पष्ट किया था कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। यह बात वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कही थी।