Breaking
14 Mar 2025, Fri

DA Calculation 52 लाख कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को फायदा, समझें कितनी सैलरी बढ़ेगी

...

DA Calculation डीए बढ़ाकर केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए GOOD News दी। उम्मीद के अनुसार मंहगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया। कर्मचारियों को इससे बंपर लाभ होगा लेकिन कैसे यह केलकुलेशन लेकर हम आपको जरूरी खबर दे रहे हैं। जानिए क्या होता है डीए और इसमें बढ़ोतरी

पेंशनधारियों को सौगात देते हुए सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. पीएम नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता (Dearness Allowance) 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया है.

1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को होगा फायदा

इसके साथ ही कर्मचारियों और पेंशनधारियों को एरियर भी मिलेगा. बढ़ी हुई दर 1 जनवरी 2023 से प्रभावी होगी. मोदी सरकार के इस फैसले से केंद्र सरकार के करीब 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद की गई है. केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ता की समीक्षा कर उसे बढ़ाती है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद सरकार के खजाने पर 12,815.60 करोड़ रुपये सालाना का बोझ आएगा.

महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन 

महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन के लिए एक फार्मूला है। पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) का औसत – 115.76)/115.76×100 । अब अगर PSU (पब्लिक सेक्टर यूनिट्स) में काम करने वाले लोगों के महंगाई भत्ते की बात की जाए तो इसके कैलकुलेशन का तरीका यह है- महंगाई भत्ता प्रतिशत= (बीते 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33))x100

इसे भी पढ़ें-  सड़क दुर्घटना में घायल महिला का इलाज जारी, अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ हादसा

ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 

भारत में दो तरह की महंगाई होती है। एक रिटेल यानी खुदरा और दूसरा थोक महंगाई होती है। रिटेल महंगाई दर आम ग्राहकों की तरफ से दी जाने वाली कीमतों पर आधारित होती है। इसको कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) भी कहते हैं।

DA बढ़ने के बाद कितना फायदा

इसके लिए नीचे लिखे फॉर्मूला में अपनी सैलरी भरें..(बेसिक पे + ग्रेड पे) × DA % = DA अमाउंट

आसान भाषा में समझें तो बेसिक सैलरी में ग्रेड सैलरी को जोड़ने के बाद जो सैलरी बनती है, उसमे महंगाई भत्ते की दर का गुणा किया जाता है। जो नतीजा आता है, उसे ही महंगाई भत्ता यानी डेअरनेस अलाउंस (DA) कहा जाता है। अब इसे एक उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिए आपकी बेसिक सैलरी 10 हजार रुपए और ग्रेड पे 1000 रुपए है।

दोनों को जोड़ने पर टोटल 11 हजार रुपए हुआ।अब बढ़े हुए 42% महंगाई भत्ते के लिहाज से देखें, तो यह 4,620 रुपए हुआ। सबको जोड़कर आपकी टोटल सैलरी 15,620 रुपए हुई। पहले 38% DA के लिहाज से आपको 15,180 रुपए सैलरी मिल रही थी। यानी 4% DA बढ़ने के बाद हर महीने 440 रुपए का फायदा होगा

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम