DA Arrear Good News सरकार डीए DA में करीब 4 प्रतिशत का इजाफा करने तो जा ही रही है, जो कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है लेकिन उससे भी बड़ी खबर यह है कि राज्यों के चुनावी साल और 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले सरकार 18 माह के एरियर्स का भी भुगतान जल्द करने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वित्त विभाग से इस बारे में निरन्तर चर्चाओं का दौर चल रहा है। लिहाजा सरकार जल्द 18 महीने का डीए एरियर खाते में भेजेगी। बरसात के दिनों में यह सौगात किसी वरदान से कम नहीं होगी। सरकार ने डीए बढ़ाने की तारीख का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन समाचारों में दावा किया जा रहा है। इससे करीब 1 करोड़ लोगों को बंपर लाभ देखने को मिलेगा।